पांच हजार किलोमीटर तक मल्टी टारगेट हिट कर सकती है मिसाइल, पाकिस्तान से लेकर तुर्किय तक हमारी जद में आए
Agni-5 Ballistic Missile (आज समाज), चांदीपुर : भारत ने वर्तमान समय में अपनी सैन्य जरूरतों की सामने रखते हुए बुधवार को एक बड़ी सफलता हासलि की। भारतीय विज्ञानिकों ने अग्नि-5 इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का निरीक्षण ओडिशा के चांदीपुर में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में सफला पूर्वक कर लिया। बता दें कि इस मिसाइल का पहला सफल परीक्षण 2012 में हुआ था।
अग्नि-5 एक विकसित मिसाइल है। जिसकी रेज पांच हजार किलोमीटर तक होगी। यह मिसाइल मल्टिपल इंडिपेंडेंटली टागेर्टेबल री-एंट्री व्हीकल टेक्नोलॉजी से लैस है। यानी इसे एक साथ कई टारगेट्स पर लॉन्च किया जा सकता है। यह अपनी लंबी रेंज के चलते पाकिस्तान, चीन, तुर्किये जैसे कई देशों तक मार करने की क्षमता रखती है।
यह है इस मिसाइल की विशेषता
मिसाइल 7500 किलोग्राम के बंकर बस्टर वॉरहेड ले जाने और जमीन में 100 मीटर की गहराई तक जाकर दुश्मनों के न्यूक्लियर सिस्टम, रडार सिस्टम, कंट्रोल सेंटर, हथियार स्टोरेज को तबाह कर सकेगी अग्नि-5 भारत की पहली और एकमात्र इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने बनाया है। ये भारत के पास मौजूद लंबी दूरी की मिसाइलों में से एक है।
कई तरह के हथियार ले जाने में सक्षम
इस अत्याधुनिक मिसाइल की रेंज 5 हजार किलोमीटर है। अग्नि- 5 बैलिस्टिक मिसाइल एक साथ कई हथियार ले जाने में सक्षम है। यह मिसाइल डेढ़ टन तक न्यूक्लियर हथियार अपने साथ ले जा सकती है। इसकी स्पीड मैक 24 है, यानी आवाज की स्पीड से 24 गुना ज्यादा। लॉन्चिंग सिस्टम में कैनिस्टर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस वजह से इस मिसाइल को कहीं भी आसानी से ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है। इस्तेमाल भी बेहद आसान है, इस वजह से देश में कहीं भी इसकी तैनाती की जा सकती है।
ये भी पढ़ें : Monsoon Update Today : देशभर में मॉनसून सक्रिय, अभी राहत की नहीं उम्मीद