मेहमान टीम को 162 पर आलआउट करने के बाद मेजबान टीम ने दो विकेट पर 121 रन बनाए
Ind vs WI First Test 2nd Day Live (आज समाज), खेल डेस्क : दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने जहां मेहमान टीम को 162 रन के मामूली स्कोर पर आलआउट कर दिया। वहीं दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। दिन का खेल समाप्त होने के समय केएल राहुल 53 रन बनाकर जबकि कप्तान शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
भारत की तरफ से दो विकेट जो गिरे उनमें से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और सार्इं सुदर्शन के थे। यशस्वी जयसवाल जहां अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में सफल नहीं हो सके और 36 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि सार्इं सुदर्शन एक बार फिर से नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे और नाकाम रहे। वे मात्र सात रन बनाकर पैविलियन लौट गए।
भारतीय गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी
अहमदाबाद की स्पॉट दिखाई दे रही विकेट पर भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज को शुरूआती झटके दिए। जिसके चलते प्रेशर में आई वेस्टइंडीज की टीम कभी भी इससे उबर नहीं सकी और मात्र 162 रन पर आॅलआउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा सफल मोहम्मद सिराज रहे जिन्होंने चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने तीन, कुलदीप यादव को दो और वॉशिंगटन सुंदर को एक विकेट हासिल हुआ।
पूरे दो सत्र भी नहीं टिक सकी वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। टीम साढ़े चार घंटे के अंदर आॅलआउट हो गई। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने चार और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा कुलदीप यादव को दो और वॉशिंगटन सुंदर को एक विकेट मिला। इसी के साथ अंपायर ने समय से पहले ही चायकाल का एलान किया।
डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में टीम इंडिया अभी नंबर तीन पर
भारतीय टीम चाहेगी की इस सीरीज को क्लीन स्वीप करते हुए अपने नाम करे। इससे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक भी मिलने हैं। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने के बाद गिल की टीम तीसरे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड एक अंक पीछे है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज समेत भारत को चार घरेलू टेस्ट खेलने हैं जिनसे अधिक से अधिक अंक लेने की कोशिश होगी।