उपभोक्ताओं से जल्दबाजी न करने की अपील

Business News Hindi (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष की मौजूदा स्थिति लंबी खिंच सकती है। क्योंकि दोनों देश ही एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। एक तरफ भारतीय सेना जहां पाकिस्तान में चल रहे आतंकी ठिकानों को टारगेट कर रही है वहीं पाकिस्तानी सेना भारत के रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बना रही है। रक्षा संबंधी जानकारों का मानना है कि दोनों देशों के बीच चल रहा मौजूदा संघर्ष काफी लंबा खिंच सकता है।

इसी बीच भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन आॅयल कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा है कि देश में पेट्रोल, डीजल और कुकिंग गैस एलपीजी की पर्याप्त स्टॉक है। ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। इंडियन आॅयल कॉरपोरेशन का यह बयान ऐसे समय आया है, जब सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट की बाढ़ आई हुई है, जिनमें लोग पेट्रोल पंपों के बाहर लाइन लगाकर खड़े हैं।

सीमा से सटे राज्यों में ज्यादा घबराहट

ज्ञात रहे कि दोनों देशों के बीच शुरू हुए संघर्ष के चले सीमा से लगते राज्यों में खासकर पेट्रोल डीजल को लेकर ज्यादा घबराहट है और लोग ईंधन की खरीददारी के लिए पेट्रोल पंप के बाहर लाइनें लगा रहे हैं। आईओसी ने कहा कि शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ से बचकर हमें बेहतर सेवा देने में मदद करें। इससे हमारी आपूर्ति लाइनें निर्बाध रूप से चलती रहेंगी और सभी के लिए निर्बाध ईंधन पहुंच सुनिश्चित होगी।

पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हमलों के बाद बिगड़ी स्थिति

ज्ञात रहे कि 8-9 मई की रात को पाकिस्तान की सेना द्वारा भारत के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइल हमले की नाकाम कोशिश की गई। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई शहरों में रडार सिस्टम को तबाह कर दिया। पूरी पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान द्वारा कई हमले किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। स्थिति को देखते हुए भारत पाकिस्तान के बीच संघर्ष बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। इसी के चलते लोगों में पेट्रोल और डीजल की कमी की आशंका को लेकर घबराहट का माहौल बन गया है।

ये भी पढ़ें : Share Market Update : शेयर बाजार पर दिखा जंग का साया