कहा, दोनों देश फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को दो चरणों में पूरा करने पर सहमत
Business News Hindi (आज समाज), बिजनेस डेस्क : केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पियूष गोयल ने कहा है कि भारत और इजराइल के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट जल्द पूरा होगा। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों देशों के बीच सहमति बन चुकी है कि वे दोनों इसे दो चरणों में लागू करने पर भी सहमत हो गए हैं। पियूष गोयल ने इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि इस समझौते के तहत भारत इजराइल से कृषि की नवीनतम तकनीकों में मदद लेगा। उन्होंने बताया कि इजराइल की कृषि में ड्रिप इरिगेशन जैसी तकनीक ने सीमित जमीन, पानी और संसाधनों के बावजूद शानदार सफलता हासिल की है। भारत इससे सीख सकता है। उन्होंने बताया कि दोनों देश नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी काम कर रहे हैं।
इजराइल वित्त मंत्री ने जताया संतोष
इसपर इजराइल के वित्त मंत्री ने भी द्विपक्षीय निवेश संधि के लागू होने पर संतोष व्यक्त किया। गोयल ने कहा कि यह व्यापार संबंधों के नए युग की शुरूआत है। दोनों देश मिलकर यह तय करेंगे कि एफटीए से कैसे लाभ मिलेगा और किन सुविधाओं और लाभों का आदान-प्रदान होगा।इन दिनों इस्राइल के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने भारत और इजराइल के बीच प्रस्तावित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) को दो चरणों में लागू करने की बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत और इजराइल अपने प्रस्तावित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) को दो चरणों में लागू करने पर विचार कर रहे हैं, ताकि दोनों देशों के व्यापारिक समुदाय को जल्दी लाभ मिल सके।
जल्द लाभ वाले क्षेत्रों पर होगा फोकस
गोयल ने कहा कि दोनों देश पहले कम कठिनाई वाले क्षेत्रों यानी जल्दी लाभ देने वाले क्षेत्रों पर ध्यान देंगे और संवेदनशील मुद्दों को चर्चा में शामिल नहीं करेंगे। उनका उद्देश्य एफटीए का पहला चरण जल्दी पूरा कर व्यापारियों को जल्दी लाभ पहुंचाना है। बता दें कि गुरुवार को दोनों देशों ने बातचीत की रूपरेखा पर हस्ताक्षर कर एफटीए पर बातचीत की आधिकारिक शुरूआत की। एफटीए में माल पर शुल्क और गैर-शुल्क बाधाओं को हटाना, निवेश को बढ़ावा देना, कस्टम प्रक्रियाओं को आसान बनाना, नवाचार और तकनीक हस्तांतरण में सहयोग बढ़ाना, और सेवा व्यापार को बढ़ावा देना शामिल है।
ये भी पढ़ें : India-Canada Trade Deal : भारत और कनाडा 2030 तक दोगुना करेंगे आपसी व्यापार