इस पर वार्ता के लिए अमेरिकी दल जल्द आएगा भारत

Business News Hindi (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारत और अमेरिका के बीच अंतरिम व्यापार समझौते को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है। इसी बीच खबर है कि इस समझौते को अंतिम रूप देने के लिए जल्द ही अमेरिकी विशेषज्ञों का दल भारत के दौरे पर आ सकता है। यह संभावना जताई जा रही है कि अमेरिका और भारत के बीच यह अहम समझौता 9 जुलाई से पहले मूर्त रूप ले सकता है।

ट्रैरिफ पर लगे प्रतिबंध 9 जुलाई को होंगे समाप्त

ज्ञात रहे कि अमेरिका ने अप्रैल के प्रथम सप्ताह में दुनिया के कई देशों सहित भारत के खिलाफ भी नई टैरिफ दरों की घोषणा की थी। इन दरों के अनुसार भारत पर पारस्परिक टैरिफ की घोषणा की गई थी। जिसका भारतीय उद्योग जगत ने विरोध किया था। बाद में ट्रंप ने इन टैरिफ दरों पर 90 दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया था जोकि आने वाली 9 जुलाई को समाप्त हो रहा है। भारत भी अंतरिम व्यापार समझौते के लिए चल रही बातचीत में घरेलू वस्तुओं पर 26 प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ से पूर्ण छूट की मांग कर रहा है।

यूरोपीय यूनियन को भी दी राहत

वहीं दूसरी तरफ ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन पर पहले 50 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा करने के बाद उसे भी राहत देते हुए 9 जुलाई तक की मोहलत दे दी। ज्ञात रहे कि नई टैरिफ दरों की घोषणा के बाद यूरोपीय यूनियन ने इसका विरोध जताया था। यूरोपीय यूनियन के बिजनेस हेड मारोस सेफकोविक ने ट्रंप की धमकी पर कहा कि हम अमेरिका से सम्मान के साथ व्यापार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, न कि धमकियों से डर कर। सेफकोविक ने कहा- ईयू और अमेरिका के बीच बहुत बड़ा व्यापार है। इसे आपसी सम्मान से चलना चाहिए, न कि धमकियों से। हम अपने हितों की रक्षा के लिए तैयार हैं। बता दें कि एव और अमेरिका के बीच 900 अरब डॉलर से ज्यादा का आपसी ट्रेड है।

ये भी पढ़ें : Gold Price Update : मजबूत मांग के चलते सोने की कीमत में तेजी