फसल में डालने वाली कीटनाशक दवाई चावल में मिलाकर खिलाई कुत्तों को
Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक किसान द्वारा कुत्तों को जहर देकर मारने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी ने ग्रामीणों की मदद से कुत्तों को दफना भी दिया। जब मामले का का खुलासा हुआ तो पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने कुत्तों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पूर्व सरपंच के पालतू कुत्ते की भी गई जान

गांव के पूर्व सरपंच सरवन कुमार ने बताया कि घटना 7 जुलाई रात की है। 8 जुलाई की सुबह वह अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए घर से लेकर निकला था। गली में घूमते हुए कुत्ते ने गली में पड़े चावलों को खा लिया। चावल खाते ही कुत्ते की गतिविधियां बदल गई।

देखते ही देखते वह जमीन पर लेट गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसने देखा कि गली में कुछ-कुछ दूरी पर तीन और कुत्ते मृत हालत में पड़े हुए हैं। तब उसे शक हुआ कि इन चावलों में ही कुछ गड़बड़ है।

सीसीटीवी से हुआ खुलासा, ग्रामीणों की मदद से दफनाए कुत्ते

कई कुत्तों की लाशें मिलने पर पूर्व सरपंच को शक हुआ। उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो आरोपी किसान की करतूत कैमरे में कैद मिली।
उसने चारों कुत्तों को ग्रामीणों की मदद से दफना दिया था।

इसके बाद वह क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालने लगा। जिस दौरान देखा कि ग्रामीण रविंद्र ने उक्त चावल गली में फेंके थे। जिससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने चावलों में ज्यादा मात्रा में जहर मिलाकर गली में फेंकने की वारदात का कबूलनामा किया।

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद की जाएगी आगामी कार्रवाई

आरोपी रविंद्र ने बताया कि उसके काटड़े को कुत्ते ने काट लिया था। इसलिए उसने यह वारदात की है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। गांव में ही पशु चिकित्सक को बुलाया गया। चारों कुत्तों को मिट्टी से निकाला व उनका पोस्टमॉर्टम किया गया। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होगा सीईटी एग्जाम

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में हाईवे पर कल से एआई के जरिए होगा ट्रैफिक कंट्रोल