चाकू दिखाकर डराया, आरोपी की मां ने बनाया बंधक
Palwal News (आज समाज) पलवल: हरियाणा के पलवल में एक उत्तराखंड की रहने वाली लॉ स्टूडेंट के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है। रेप का आरोप युवती की सहेली के भाई पर लगा है। पीड़िता ने बताया कि उसकी सहेली के भाई ने चाकू दिखाकर उसके साथ रेप किया। यहीं नहीं जब मैंने केस दर्ज कराने की बात कही तो युवक मां ने मुझे बंधक बना लिया। कैंप थाना पुलिस ने लड़की की शिकायत पर युवक और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सहेली का भाई रखता था बुरी नजर

लड़की ने कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मैं पलवल की एक कॉलोनी की रहने वाली लड़की के साथ लॉ की पढ़ाई कर रही हूं। पढ़ाई के दौरान मेरी उस लड़की से दोस्ती हो गई। पढ़ाई के साथ-साथ हम फरीदाबाद कोर्ट में लॉ प्रैक्टिस कर रहे हैं। यहां हम किराए पर फ्लैट लेकर रहने लगे। लड़की ने आगे बताया कि मैं अक्सर अपनी सहेली के घर आती जाती थी। उसका भाई विशाल मुझ पर बुरी नजर रखता था।

रेप किया, बेल्ट से पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी

जब मैंने विशाल के बारे में अपनी सहेली को बताया तो उसने मुझे कहा कि ये भाई की मजाकिया आदत है। इसके बाद मैंने फिर गौर नहीं किया। उसने कहा कि 30 जून की सुबह पर मैं अपनी सहेली के घर पर ही थी। तभी वह अपनी मां के साथ बाहर चली गई। घर पर मैं और विशाल अकेले थे।

विशाल ने मुझे पकड़ लिया और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। फिर उसने मेरा रेप किया। जब मैंने विरोध किया तो विशाल ने नाखून मारे और बेल्ट से पिटाई की। मैंने सहेली के आने के बाद उसे पूरी घटना बताई। विशाल ने उसके साथ भी मारपीट की।

केस दर्ज कराने की बात पर बनाया बंधक

लड़की ने आगे कहा कि मैंने जब विशाल के खिलाफ केस दर्ज कराने की बात कही तो उसकी मां ने मुझे पहले धमकाया। फिर घर में बंधक बना लिया। 2 दिन बाद विशाल मुझे अपनी नानी के यहां ले गया। मैंने उसकी नानी को कहा कि मैं कोई कार्रवाई नहीं कराऊंगी। इसके बाद नानी ने मुझे बाहर जाने की अनुमति दे दी।

युवक और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज

कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि 9 जुलाई को लड़की ने लिखित शिकायत दी थी। हमने युवक और उसकी मां के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 4 और गाने बैन

ये भी पढ़ें : हरियाणा सीईटी एग्जाम में लागू होगा नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला