कार से मारी महलसरा गांव के पूर्व सरपंच को टक्कर
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की कार से टक्कर मारकर हत्या कर दी। मृतक गांव महलसरा का सरपंच रह चुका है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने पूर्व सरपंच के छोटे बेटे की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव महलसरा के ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व सरपंच मेवा सिंह बहुत ही हसमुख व मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। वे 2005 से 2010 तक गांव के सरपंच रहे थे। उनके कार्यकाल में गांव में अनेक विकास कार्य हुए। रविवार देर शाम को गांव में गमगीन माहौल में पूर्व सरपंच मेवा सिंह का अंतिम संस्कार किया गया।

बड़े भाई सुरेंद्र ने परिवार के साथ किया झगड़ा

गांव महलसरा निवासी 35 वर्षीय रामनिवास पुत्र मेवा सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे तीन भाई-बहन हैं और सभी की शादी हो चुकी है। सबसे बड़ी बहन और भाई सुरेंद्र है। वह अपने पिता के साथ रहता था। 16 मई को उसके भाई सुरेंद्र ने देर रात तक परिवार के साथ झगड़ा व गाली-गलौज की और धमकी देकर रात को ब्रेजा कार लेकर घर से निकल गया। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

शनिवार सुबह सैर पर निकले पिता को सुरेंद्र ने कार से मारी टक्कर

रामनिवास ने बताया कि शनिवार को सुबह पांच बजे उसके पिता घर से सैर के लिए निकले ही थे कि सामने से सुरेंद्र ब्रेजा गाड़ी लेकर आया और जान से मारने की नीयत से सीधी टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद गाड़ी को ढाणी में ही छोड़कर भाग गया।

उन्होंने पिता मेवा सिंह को हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। रविवार को उपचार के दौरान उसके पिता की मौत हो गई। घटना की सूचना पर आदमपुर थाना प्रभारी हरिशचंद शर्मा व पुलिस कर्मी मौके पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इसके बाद सीन आफ क्राइम टीम ने मौके से आवश्यक तथ्य जुटाए।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 1 से 30 जून तक बंद रहेंगे स्कूल