सीएम नायब सैनी ने की घोषणा, कहा योग व प्राकृतिक चिकित्सकों का भी किया जाएगा पंजीकरण
Chandigarh Nwes (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में आयुष योग सहायकों की सेवा के दौरान दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 3-3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, अब योग व प्राकृतिक चिकित्सकों का भी पंजीकरण किया जाएगा। यह घोषणा सीएम नायब सैनी ने गत दिवस पंचकूला में आयोजित योग महोत्सव के दौरान की। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से सूर्य नमस्कार अभियान 2025 के 264 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव भी उपस्थित रहीं।

अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि योग व प्राकृतिक चिकित्सकों के पंजीकरण की शुरूआत इसी वर्ष से की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने स्कूलों में पहली से 10वीं कक्षा तक योग को पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किया हुआ है। अब एक कदम और आगे बढ़ाते हुए योग, खेल व अन्य विषयों को सम्मिलित करते हुए पाठ्यक्रम में शामिल कर औपचारिक रूप से इनकी परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी। इससे बच्चों को बचपन से ही योग को समझने और जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा मिलेगी।

आयुष विभाग के लॉन्च किए तीन पोर्टल

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए 3 पोर्टल- ई-मार्केट प्लेस पोर्टल, आयुष औषधि इन्वेंटरी पोर्टल और ई औषधि लाइसेंसिंग पोर्टल भी लॉन्च किए। इनमें ई-मार्केट प्लेस पोर्टल के माध्यम से औषधीय पौधे तैयार करने वाले किसान, स्टाकिट्स आदि अपना पंजीकरण कर सकेंगे।

औषधीय पौधों की कर सकेंगे खरीद

कोई भी व्यक्ति औषधीय पौधों की खरीद कर सकेगा। आयुष औषधियों की प्रबंधन प्रणाली पर आयुष विभाग के अधिकारी औषधियों की मांग कर सकते हैं और स्टॉक अपडेट देख सकते हैं। इसके अलावा, लाइसेंसिंग पोर्टल पर नए अथवा लोन लाइसेंस प्राप्त करने, पुराने लाइसेंस के नवीनीकरण आदि के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन आज से

ये भी पढ़ें : हरियाणा मे आज से 4 दिनों तक बारिश की संभावना