आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:
Illegal Colony Demolished in Alawalpur: जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने शुक्रवार को धारुहेड़ा क्षेत्र के गांव अलावलपुर में बिना अनुमति अवैध रूप करीब पांच एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कालोनी के निर्माण पर पीला पंजा चला दिया।
गिराने को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति
जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग के अनुसार रेवाड़ी के कस्बा बावल के नंदरामपुर बास रोड़ पर राजस्व संपदा अलावलपुर में करीब पांच एकड़ में अवैध रूप से कालोनी विकसित किए जाने का मामला संज्ञान में आया था। जिसके उपरांत अवैध निर्माण गिराने को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई।
पांच एकड़ में अवैध रूप से विकसित
शुक्रवार को जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम पुलिस बल के साथ ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। टीम ने अलावलपुर में करीब पांच एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी में पांच डीपीसी तथा कच्चे रोड़ नेटवर्क को पीले पंजे की सहायता से जमींदोज कर दिया।
अवैध निर्माण न करें
डीटीपी ने बताया कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करें। कहीं भी प्लाट खरीदने से पहले नगर योजनाकार कार्यालय से उस कालोनी की वैद्यता बारे सुनिश्चित करें ताकि विभागीय कार्यवाही एवं आर्थिक नुकसान से बचाव हो सके। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लेंवे। अवैध कालोनी काटने वाले प्रोपर्टी डीलर आमजन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं।
Illegal Colony Demolished in Alawalpur
इससे सामान्य जनता को तब पता चलता है जब उस स्तल पर अवैध निर्माण शुरु करने पर कार्यवाही की जाती है। उस समय जिस व्यक्ति द्वारा वह प्लाट खरीदा गया है, वह अपने आप को ठगा महसूस करता है. उन्होंने कहा कि किसी भी अवैध कालोनी में कोई प्लाट न खरीदे, ताकि आमजन की कमाई बेकार न जाए। कोई भी व्यक्ति प्लाट खरीदने से पहले कालोनी की वैद्यता बारे जिला नगर योजनाकार कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस को छानबीन कर सकता है।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में