अमेरिकी डॉलर सहित लाखों रुपए कैश मिला

Punjab Crime News (आज समाज), खन्ना : अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में खन्ना पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक नामी होटल में अवैध कारोबार की सूचना मिलने पर पुलिस ने रेड की। हालांकि पुलिस को उम्मीद नहीं थी कि मौके पर इतने ज्यादा लोग मिलेंगे और भारतीय मुद्रा के साथ-साथ विदेशी मुद्रा भी मिलेगी।

पंजाब के अलग-अलग जिलों से आए थे सभी

पुलिस ने जब होटल में छापा मारा तो पाया कि एक ही कमरे में 32 लोग मौजूद थे और जुआ खेल रहे थे। जब उनको पकड़कर जांच की गई तो पता चला कि ये सभी पंजाब के अलग-अलग जिलों से यहां आए हुए थे। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो छापेमारी की गई। जैसे ही पुलिस टीम वहां रेड करने पहुंची तो होटल में खलबली मच गई। कमरे में लाखों रुपये कैश था। इतना ही नहीं वहां अमेरिकी डॉलर भी मिले।

दो बड़े जुआरी काबू, होटल मालिक फरार

दरअसल खन्ना के एक निजी होटल में बड़े पैमाने पर जुला खेला जा रहा था। खन्ना की दोराहा पुलिस ने होटल में रेड कर लाखों रुपये का जुआ खेलने वाले 32 जुआरियों को तुरंत हिरासत में लिया। वहीं इस अवैध कारोबार का किंग कहे जाने वाले दो आरोपी हरसिमरन सिंह रॉकी उर्फ बाबा बुकी और सुरजीत सिंह उर्फ पम्मा ओबेरॉय निवासी लुधियाना को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। वहीं मौका देख होटल मालिक फरार हो गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि इस निजी होटल के कमरे से बड़े स्तर पर जुए का कारोबार चल रहा था। जुआ खेलने के लिए पंजाब के अलग -अलग शहर जैसे अबोहर, लुधियाना, बठिंडा, जालंधर से भी लोग पहुंचे थे। हरसिमरन सिंह रॉकी उर्फ बाबा बुकी और सुरजीत सिंह उर्फ पम्मा ओबेरॉय ये दोनों जुआरी सिर्फ पंजाब ही नहीं, बल्कि विदेश तक फैले नेटवर्क का संचालन करते हैं, जिसकी जांच अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : जहरीली शराब से गई जान मौत नहीं हत्या : सीएम