सूर्य देव की उपासना करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का होता है प्रवाह
Raviwar Upaay, (आज समाज), नई दिल्ली: रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है, इस दिन सूर्य देव की उपासना करने से कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति ठीक होती है। साथ ही जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। माना जाता है की जिस प्रकार सूर्य का प्रकाश दुनिया को प्रकाशित करता है उसी प्रकार सूर्य की उपासना करने वाले व्यक्ति का जीवन भी चमक उठता है। रविवार के दिन भगवान सूर्य को अर्घ देना बेहद महत्व रखता है।
लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यदि इस दिन कुछ उपाय कर लिए जाएं तो व्यक्ति अपनी हर मनोकामना पूर्ण कर सकता है। इसके साथ ही कुछ मंत्रों का जाप किया जाए तो सूर्य की तरह किस्मत चमक सकती है। तो आइए पंडित रमाकांत मिश्रा के अनुसार जानते हैं रविवार के दिन किन उपायों को करना लाभदायक हो सकता है।
करें ये उपाय
- यदि किसी व्यक्ति को बार-बार बुरी नजर लगती है तो नींबू का ये उपाय आपकी परेशानी दूर कर सकता है। रविवार के दिन नींबू को काटकर उसके अंदर काले तिल भर दें और उसे काले धागे से बांध दें। इस क्रिया को करने के बाद नींबू घर से कहीं दूर फेंक दें। इस उपाय को करने से आप पर लगी बुरी नजर से बचाव होता है।
- अगर घर के किसी भी सदस्य को भूत-प्रेत से जुड़ी समस्या है, तो नींबू का उपाय आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। रविवार के दिन नींबू को व्यक्ति के सर से लेकर पैर तक सात बार घुमाएं। इसके बाद उस नींबू के चार टुकड़े करें और उसे किसी वीरान जगह पर फेंक दें। बता दें कि इस उपाय को करते वक्त कोई तीसरा व्यक्ति वहां मौजूद नहीं होना चाहिए।
- अगर आपके काम में बाधाएं आ रही हैं या बार-बार असफलता मिल रही है तो सबसे पहले आपको नींबू से नजर उतारनी चाहिए। नींबू को सर से पैर तक सात बार घुमाकर उसके दो टुकड़े कर दें। दोनों टुकड़ों को एक-एक हाथ में रखें और जिस हाथ में नींबू हो उसे उसकी विपरीत दिशा में फेंक दें। इस क्रिया को करने के बाद से आपके रुके काम बनने लगेंगे और सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी।
सूर्य देव के चमत्कारी मंत्र
- ॐ हूं सूर्याय नम:
- मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए सूर्य देव के इस मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे बुद्धि में भी वृद्धि होती है।
- ॐ आदित्याय नम:
- इस मंत्र का जाप करने से बुद्धि तीव्र होती है और आर्थिक समस्या दूर जाती हैं।
- ॐ भास्कराय नम:
- इस मंत्र के जाप से आंतरिक और बाहरी शरीर स्वच्छ रहता है। साथ ही मन भी प्रसन्न रहता है।
सूर्य देव को ऐसे करें प्रसन्न
रविवार के दिन सूर्य उपासना करने वाले व्यक्ति को ब्रम्ह मुहूर्त के उठना चाहिए। स्नान आदि क्रियाओं के बाद उसे सर्वप्रथम भगवान गणेश का आवाह्न करना चाहिए। इसके बाद एक तांबे का लोटा लें और उसमें जल, लाल पुष्प, रोली, चावल और काला तिल डालें और इसी लोटे से भगवान सूर्य को अर्घ्य दें।
सूर्य को अर्घ्य देते हुए उसकी धारा में से दर्शन करें और सूर्य मंत्र का उच्चारण करें। बता दें कि रविवार के दिन आप सूर्य मंत्रों के जाप के साथ ही सूर्य चालीसा का पाठ भी करे सकते हैं।