सात फरवरी से आठ मार्च तक चलेगा टूर्नामेंट, भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे मेजबानी

ICC T20 World Cup 2026 (आज समाज), खेल डेस्क : टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल आज शाम को जारी किया जा रहा है। यह शेड्यूल आईसीसी अधिकारी मुंबई से जारी करेंगे। ज्ञात रहे कि भारत मौजूदा टी-20 वर्ल्ड चैंपियन है और अगला वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट सात फरवरी को शुरू होगा और आठ मार्च तक चलेगा। टूर्नामेंट का पहला मैच 7 फरवरी को मुंबई में भारत और यूएसए के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में हर दिन ग्रुप स्टेज में तीन मैच खेले जाएंगे।

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल

ज्ञात रहे कि वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत को यूएसए, नीदरलैंड, नामीबिया और पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है। इससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि एशिया कप की तरह ही वर्ल्ड कप 2026 में भी भारत और पाकिस्तान एक से ज्यादा बार एक दूसरे के सामने होंगे। हालांकि दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में हाई-वोल्टेज मैच 15 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस तरह होगा वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल

भारत और श्रीलंका में होने वाले इस वर्ल्ड कप में क्रिकेट प्रेमियों को भरपूर क्रिकेट देखने को मिलेगा। इसका सबसे बड़ा कारण है कि ग्रुप स्टेज में टीमों को 5 ग्रुप में बांटा गया है ग्रुप स्टेज में कुल 20 टीमें शामिल होंगी, जिन्हें पांच अलग-अलग ग्रुप में बांटा जाएगा। हर टीम अपने ग्रुप में लीग मुकाबले खेलेगी। हर ग्रुप से सिर्फ टॉप दो टीमें ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी। सुपर-8 में टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा सुपर-8 में 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

तीन टीम जीत चुकी हैं दो-दो बार टाइटल

टी-20 वर्ल्ड कप को अभी तक तीन टीम ऐसी हैं जो दो-दो बार जीत चुकी हैं। इनमें भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड शामिल हैं। इन तीनों टीमों ने 2-2 बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई है। भारत ने पहले एडिशन के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टाइटल जीता था। इसके 17 साल बाद भारत ने 2024 में साउथ अफ्रीका को फाइनल हराया और दूसरी बार टाइटल जीता। भारत के अलावा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने भी 2-2 टाइटल जीते हैं। पाकिस्तान, श्रीलंका और आॅस्ट्रेलिया ने 1-1 बार खिताब जीता है।