कहा, भारत, चीन और ब्राजील ऊंचे टैरिफ से अमेरिका को लूट रहे थे

Business News Hindi (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिका का दूसरी बार राष्टÑपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने जो सबसे बड़ा परिवर्तन किया वह था टैरिफ दरों में बदलाव। ट्रंप के इस फैसले से पूरे विश्व में एक बार तो कोहराम मच गया। यहां तक की आर्थिक मामलों के विशेषज्ञों ने दुनिया में एक और मंदी की आहट करार दिया। लेकिन ट्रंप ने जल्द ही अपने फैसले को तीन माह के लिए सस्पेंड कर दिया।

कई देशों के खिलाफ नई टैरिफ दरें लागू कर दीं

इसके बाद उन्होंने 9 जुलाई से विश्व के कई देशों के खिलाफ नई टैरिफ दरें लागू कर दीं। भारत के खिलाफ भी ट्रंप ने 7 अगस्त से नई टैरिफ दरें लागू की हुई हैं। जबकि चीन के खिलाफ टैरिफ दरें लागू करने पर अभी कुछ समय लिया है। इसी के चलते ट्रंप ने एक बार फिर से अजीबो गरीब बयान दिया है। ट्रम्प ने कहा कि मैं टैरिफ को दुनिया में सबसे बेहतर समझता हूं। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश था, लेकिन अब उन्होंने मुझे जीरो टैरिफ का आॅफर दिया है।

भारत हमें लगातार मार रहा है

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि भारत टैरिफ लगाकर हमें (अमेरिका) मार रहा है। उन्होंने द स्कॉट जेनिंग्स रेडियो शो में बात करते हुए कहा कि भारत, चीन और ब्राजील जैसे देश अपने ऊंचे टैरिफ से अमेरिका को मार रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अमेरिका ने भारत पर टैरिफ नहीं लगाए होते, तो भारत ऐसा आॅफर कभी नहीं देता। ट्रम्प ने टैरिफ को अमेरिका की आर्थिक ताकत के लिए जरूरी बताया और कहा कि टैरिफ के बिना वे यह आॅफर नहीं देते। इससे हम आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।

लंबे समय से दोनों देशों में एकतरफा व्यापार रिश्ता था

ट्रम्प ने कहा कि भारत अमेरिकी सामान पर 100% टैरिफ लगता है। ट्रम्प ने इससे पहले कहा था कि उन्होंने भारत पर 50% टैरिफ इसलिए लगाया है, क्योंकि लंबे समय तक दोनों देशों के बीच एकतरफा रिश्ता था। ट्रम्प ने कहा कि भारत, अमेरिकी सामानों पर 100% टैरिफ लगाता है। यह दुनिया में सबसे ज्यादा है। इसकी वजह से अमेरिका और भारत के व्यापार में असंतुलन पैदा हो गया है। ट्रम्प ने उदाहरण देते हुए बताया कि अमेरिकी कंपनी हार्ले डेविडसन भारत में मोटरसाइकिल नहीं बेच पा रही थी, क्योंकि भारत ने 200% टैरिफ लगाया हुआ था। इस वजह से कंपनी ने भारत में ही एक प्लांट बनाया, जिससे अब उसे टैरिफ नहीं देना पड़ता।

ये भी पढ़ें : Share Market Update : जीएसटी की दरों पर भारी पड़ी शेयर बाजार में मुनाफावसूली