- रेवाड़ी विधायक ने सफाई मित्रों व विद्यार्थियों के साथ उठाया पतंगबाजी का लुत्फ
आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:
I Love Rewari Cleanliness Drive: रेवाड़ी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की मुहीम में जुटे विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में शनिवार को शहर के मौहल्ला गोल चक्कर से जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तक 39वां सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने जागरुकता रैली निकालकर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया। स्कूल परिसर में तीज महोत्सव मनाया गया। जिसमें विधायक ने सफाई मित्रों व विद्यार्थियों के साथ जमकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया।
स्थानीय गोल चक्कर से प्रारंभ हुआ सफाई अभियान
आई लव रेवाड़ी मुहीम के तहत स्थानीय गोल चक्कर से प्रारंभ हुआ सफाई अभियान नागरिक अस्पताल मार्ग से होता हुआ जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तक चला। इस दौरान विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, सफाई मित्रों तथा सफाई योद्धाओं ने झाडू, कस्सी व जेसीबी की मदद से गंदगी को साफ किया। जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूल प्रबंधन की ओर से समापन समारोह का आयोजन किया गया।
सभी अतिथियों का सम्मान किया I Love Rewari Cleanliness Drive
प्रबंधन की ओर से विधायक लक्ष्मण यादव व कार्यक्रम में पहुंचे एसडीएम सुरेंद्र सिंह समेत सभी अतिथियों का सम्मान किया। विभिन्न वक्ताओं ने विधायक की मुहीम का स्वागत किया तथा अपने स्तर पर जागरुक रहते हुए शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील की। कार्यक्रम के दौरान सभी सफाई मित्रों को स्वस्थ रहने के लिए योगासन कराया गया तथा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
तीज महोत्सव का भी आयोजन किया
इस मौके पर स्कूल परिसर में तीज महोत्सव का भी आयोजन किया गया। जिसमें सफाई मित्र त्रिवेंद्र गुप्ता के सहयोग से आई लव रेवाड़ी का संदेश देती पतंगों व मांझे की व्यवस्था की गई। विधायक ने सभी सहयोगियों तथा विद्यार्थियों के साथ जमकर पतंगबाजी की लुत्फ उठाया तथा सभी को इस पर्व की बधाई दी।
शहरवासियों का भरपूर समर्थन व प्यार
इस मौके पर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि रेवाड़ी को स्वच्छ बनाने की मुहीम के तहत यह उनका 39वां अभियान रहा। इस सफाई अभियान को जहां शहरवासियों का भरपूर समर्थन व प्यार मिल रहा है, वहीं उनके विरोधी इसकी लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे हैं। हाल ही में स्वच्छता सर्वेक्षण में रेवाड़ी की रैंकिंग गिरने के सवाल पर विधायक ने कहा कि यह रिपोर्ट जनवरी तक की है तथा उस दौरान उन्हें केवल दो माह ही विधायक बने हुए थे।
लोगों को सफाई के प्रति जागरुक I Love Rewari Cleanliness Drive
इसके अलावा शहर को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाने की जिम्मेवारी पूरी तरह नगर परिषद की बनती है। वह तो अपना नैतिक दायित्व समझते हुए लोगों को सफाई के प्रति जागरुक करने में जुटे हैं। इस अभियान के दौरान वे शहर में आधा दर्जन से अधिक स्थानों के डंपिंग स्थानों को समाप्त करा चुके हैं। उनकी यह जागरुकता मुहीम लगातार जारी रहेगी। इस मौके पर काफी संख्या में सफाई मित्र, मुहीम से जुड़े गणमान्य लोग, स्कूल स्टॉफ व प्रबंधन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में