पुलिस स्टेशन जाकर किया सरेंडर
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी को मौत की नींद सुला देने के बाद पति ने पुलिस स्टेशन में जाकर अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस युवक के घर पहुंची। बिल्डिंग के सैकेंड फ्लोर के बेड पर महिला की बॉडी मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कपल के पास दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। वहीं इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

छह साल पहले हुई थी चेतन और ज्योति की शादी

परिवारवालों के मुताबिक छह साल पहले चेतन और ज्योति की शादी हुई थी। चेतन परिवार के साथ राजेंद्र पार्क के के बी ब्लॉक में रहता है। इनके दो बच्चे भी हैं। चेतन के पिता विनोद कुमार पाठक घर के बाहर ही निजी क्लीनिक चलाते हैं।

अक्सर पति-पत्नी में होता था झगड़ा

वहीं परिवारवालों को भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर चेतन ने इतना बड़ा कदम किसलिए उठा लिया। हालांकि परिवारवालों का कहना है कि चेतन का अक्सर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा होता था, लेकिन यह पति पत्नी के बीच आम बात होती है। ऐसी क्या बात हो गई कि चेतन ने ज्योति का मर्डर ही कर दिया।

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही

फिलहाल पुलिस आरोपी चेतन से पूछताछ कर रही है। पुलिस की तरफ से अभी तक कुछ नहीं बताया जा रहा। जांच अधिकारी की तरफ से सिर्फ इतना बताया गया है कि वे आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि आरोपी ने पत्नी की हत्या की वजह पुलिस को बता दी है, लेकिन पुलिस अभी सिर्फ इतना कह रही है कि घरेलू कलह के चलते हत्या की गई है।

जांच के लिए एक विशेष टीम गठित

प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि यह हत्या घरेलू विवाद का परिणाम हो सकती है, लेकिन अभी मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रही है। आसपास के लोगों और परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के पीछे की सटीक वजह का पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़े : कुरुक्षेत्र में थाने के बाहर सब इंस्पेक्टर की धुनाई