यमुनानगर अस्पताल में प्रेमी की भतीजी का हालचाल जानने आई थी महिला
Kidnapping Woman, (आज समाज), यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में एक अजीब ही मामला सामने आया है। यहां पर एक पति ने अपनी ही पत्नी को अगवा कर लिया। खुलासा हुआ तो मामला कुछ ओर ही निकला, दरअसल महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी संग लिव-इन में रह रही थी। बस यहीं बात पति का चुभ रही थी।

मौका मिलते ही उसने पत्नी का अपहरण कर लिया। युवती यमुनानगर में अस्पताल में प्रेमी की भतीजी का हालचाल जानने के लिए आई हुई थी। पति पत्नी को बाइक पर बैठाकर फरार हो गया। प्रेमी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने आकर शिकायत देने को कहा।

पति से बताया जान का खतरा

वहीं प्रेमी ने आरोप लगाया कि थाने में पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई ही नहीं हुई, जबकि उसकी प्रेमिका को उसके पति से जान का खतरा है। क्योंकि वह उसे शराब पीकर मारता है, जिससे परेशान होकर ही वह उसके साथ लीव-इन में रह रही थी और जल्द ही वह दोनों शादी का प्लान कर रहे थे।

प्रेमी की पत्नी भी किसी ओर से कर चुकी शादी

विश्वकर्मा मोहल्ला निवासी पुनीत ने बताया कि फ्लैक्स बोर्ड का काम करता है। कुछ समय पहले उसकी पत्नी ने उसे छोड़कर किसी और से शादी कर ली थी। उसका उस पत्नी से एक बेटा भी है जो कि अब उसी के पास रहता है। वह अंबाला की एक 25 वर्षीय युवती को करीब एक साल से जातना था। उसकी फोन पर उसके साथ बातें होने लगी और धीरे-धीरे दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।

प्रमिका से पति करता था मारपीट, पति को छोड़कर साथ लगी रहने

पुनीत ने बताया कि युवती शादीशुदा थी और उसका पति नशे का आदी था जोकि उसके साथ मारपीट करता था और घर से निकाल देता था। इतना ही नहीं उसने उसे कई बार जान से मारने का प्रयास भी किया। इन सब बातों से बातों से परेशान होकर हम दोनों ने लिव-इन रिलेशन में रहने का फैसला किया। जुलाई माह में युवती पति को छोड़कर यमुनानगर उसके पास आ गई। इस दौरान उसने अपने पति के खिलाफ मारपीट व जान से मारने के प्रयास धमकी देने की शिकायत भी दी थी।

कोर्ट में एफिडेविट देकर लिव-इन रिलेशन में रहने का किया फैसला

उन्होंने कोर्ट में 29 जुलाई को बाकायदा एफिडेविट साइन किए कि हम दोनों अपनी मर्जी से लीव-इन रिलेशन में रहने का फैसला लिया है और दोनों एक दूसरे की देखभाल करेंगे। युवक का दावा है कि उनकी जान को खतरा देखते हुए उन्हें दो दिन सेफ हाउस में भी रखा गया था।

भतीजी को लेकर आए थे अस्पताल

इसके बाद वह युवती को लेकर अपने भाई के घर रहने लगा। बुधवार को उसकी भतीजी की तबीयत खराब हो गई, जिसे लेकर वह सिविल अस्पताल में आए हुए थे। उसकी भतीजी को एडमिट कर लिया गया। इस दौरान अस्पताल में उसकी भाभी व उसकी लीव-इन पार्टनर जनरल वार्ड में मौजूद थीं।

गले में चुन्नी डालकर खींचा

शाम करीब साढे सात बजे अंबाला से युवती का पति अपने भाई व एक अन्य दोस्त के साथ यमुनानगर आया और सीधा सिविल अस्पताल में पहुंचा। यहां आकर वह युवती को साथ चलने के लिए दबाव बनाने लगा। युवती द्वारा मना करने पर वह उसे जबरन गले में चुन्नी डालकर खींचता हुआ अपने साथ ले गया।

यह भी पढ़े : युवाओं ने मनीषा की मौत को लेकर जींद-कैथल मार्ग पर लगाया जाम