सरकार ने भेजे नोटिस, जल्द शुरू होगी सील करने की कार्रवाई

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से चल रही सैकड़ों फैक्ट्रियों को सरकार ने सील करने का फैसला लिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि बहुत सारी फैक्ट्रियां ऐसी है जो नियमों पर खरा नहीं उतर रहीं। ये लोगों के स्वास्थ्य के लिए घातक हैं। इसलिए इनपर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञात रहे कि इन फैक्ट्रियों को सील करने के सरकार ने नोटिस जारी कर दिए हैं। दरअसल ये सभी फैक्ट्रियां पश्चिमी दिल्ली में स्थित हैं और जींस के कपड़े की हैं। इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सिरसा ने कहा, कि मुझे इस बात पर आश्चर्य और दुख दोनों है कि आप सही और गलत में फर्क करने के बजाय केवल एक धर्म विशेष की वकालत करते हैं। क्या आप मानते हैं कि विष्णु गार्डन और में हो रही अवैध गतिविधियों में केवल धर्म के लोग ही शामिल हैं?

किसी धर्म विशेष को नहीं बना रहे निशाना

सिरसा ने यह भी कहा कि सरकार किसी विशेष धर्म, जाति, आस्था या व्यक्ति के आधार पर कार्रवाई नहीं करती है। उन्होंने कहा कि अवैध और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और आगे भी की जाती रहेगी। हमारे लिए, केवल और केवल गलत मामला है। जो कोई भी अवैध जींस फैक्ट्री चला रहा है या गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल पाया जाता है, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राजौरी गार्डन से विधायक सिरसा ने कहा कि इसके अलावा, इमारत को भी सील कर दिया जाएगा। मेरे क्षेत्र में कोई भी अवैध जींस फैक्ट्री नहीं चलेगी… भारत का कानून सबके लिए है और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।ष् अधिकारियों के अनुसार, सीलिंग अभियान फरवरी में शुरू हुआ था। इस अभियान के तहत सैकड़ों अवैध इकाइयों को सील किया गया है।