एक ही दिन में सोना 3600 रुपए हुआ महंगा, चांदी भी कल के स्तर से 1500 रुपए ऊपर हुई बंद

Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिका द्वारा भारत पर लगाई गई नई टैरिफ दरों के बाद भारतीय सर्राफा बाजार में उथल-पुथल शुरू हो चुकी है। पिछले दिन की मामूली तेजी को पीछे छोड़ते हुए गुरुवार को सोने और चांदी ने बड़ा उछाल लगाया और एक ही दिन में सोना फिर से एक लाख रुपए का स्तर पार कर गया। यह पांचवां अवसर है जब सोने की कीमतें एक लाख रुपए के स्तर के पार गई हैं।

दिल्ली में इतनी रही सोने की कीमत

गुरुवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 3,600 रुपए की तेजी के साथ 1,02,620 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 3,600 रुपए की तेजी के साथ 1,02,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत भी 1,500 रुपए बढ़कर 1,14,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

इसलिए आई कीमतों में इतनी तेजी

सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि सोने की कीमतें गुरुवार को साप्ताहिक सीमा के ऊपरी छोर तक पहुंच गईं। यह नए सिरे से व्यापार चिंताओं के कारण बढ़ी हैं, जिससे पारंपरिक सुरक्षित-आश्रय परिसंपत्तियों की मांग बढ़ गई है। इसके अलावा अमेरिकी प्रशासन ने भारतीय आयात पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगा दिया है, जिससे दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार तनाव बढ़ गया है।

शेयर बाजार में मामूली तेजी

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को पूरा दिन अमेरिकी टैरिफ का दबाव देखने को मिला। बाजार में कारोबारी समय के दौरान उठापटक की स्थिति देखने को मिली और ज्यादात्तर समय शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। वहीं दिन का समय समाप्त होने के समय इसमें कुछ तेजी दिखाई दी और 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 79.27 अंक या 0.10 प्रतिशत उछलकर 80,623.26 अंक पर बंद हुआ। अधिकांश समय सूचकांक लाल निशान में रहा और 79,811.29 के निचले स्तर तक गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 21.95 अंक या 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,596.15 पर आ गया।

ये भी पढ़ें : Business News Today : अमेरिका के भारत पर टैरिफ से इंटेल के शेयर गिरे