एग्जाम सेंटर वाले स्कूलों में रहेगी छुट्टी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से आज और कल हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। आज 399 परीक्षा केंद्रों पर सायंकालीन सत्र में 3 से साढ़े 5 बजे तक लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा होंगी। 1 लाख 20 हजार 945 परीक्षार्थी यह परीक्षा देंगे। आज होने वाली परीक्षा को लेकर एग्जाम सेंटर वाले स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है।

वहीं 31 जुलाई को लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा 673 परीक्षा केंद्रों पर प्रात:कालीन सत्र में 10 से साढ़े 12 बजे तक एवं लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा 280 केंद्रों पर सायंकालीन सत्र में 3 से साढ़े 5 बजे तक संचालित करवाई जाएगी। परीक्षार्थियों को 2 घंटे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यदि अभ्यर्थी की नकल में संलिप्तता पाई जाती है तो तुरन्त प्रभाव से केस दर्ज किया जाएगा।

इन बातों का रखना होगा ध्यान

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर व सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि अभ्यर्थी इस बारे विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) की दो प्रतियों अर्थात केंद्र प्रति व अभ्यर्थी प्रति का रंगीन प्रिंट लिया जाना है तथा आॅनलाइन आवेदन के समय प्रयोग में लाई गई रंगीन फोटो प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) की दोनों प्रतियों पर लगाकर राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाना आवश्यक है।

यह भी पढ़े : हरियाणा में 1 अगस्त से नए कलेक्टर रेट पर ही होंगी रजिस्ट्रियां