- प्रात: कालीन शिफ्ट लेवल 2 (टीजीटी) में 9,346 परीक्षार्थियों में से 8,384 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 962 रहे अनुपस्थित
- लेवल 1 (पीआरटी) में 3090 परीक्षार्थियों में से 2,621 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, 469 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
- परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए किए गए थे पुख्ता प्रबंध
- अध्यापक पात्रता परीक्षा शांतिूपर्ण ढंग से संपन्न तो प्रशासन ने ली राहत की सांस
(Jind News) जींद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा जिला में वीरवार को को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) दो सत्रों में करवाई गई। इस परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। प्रात:कालीन सत्र में लेवल 2 (टीजीटी) की परीक्षा करवाई गई। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा 30 केंद्र स्थापित किए गए थे। एचटेट की परीक्षा में प्रात:कालीन सत्र में 9, 346 परीक्षार्थियों में से 8,384 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 962 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सांयकालीन सत्र में हुई लेवल 1 (पीआरटी) की परीक्षा के लिए 10 केंद्र स्थापित किए गए थे।
जिसमें 3090 परीक्षार्थियों में से 2,621 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 469 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के नोडल अधिकारी एसडीएम सत्यवान सिंह मान परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। प्रात: कालीन सत्र की परीक्षा 10 बजे दोहपर साढ़े 12 बजे तक करवाई गई और सायंकालीन सत्र की परीक्षा तीन बजे से सांय साढ़े 5 बजे तक करवाई गई।
डीसी, एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने लिया जायजा
परीक्षा केंद्रों पर सीसी टीवी क ैमरों की जद में रहे। कोई भी परीक्षार्थी किसी प्रकार के इलैक्ट्रोनिक डिवाइस का प्रयोग न कर सके, इसके लिए जैमर लगाए गए थे। गठित उडऩदस्ते पूरा दिन परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करते रहे। परीक्षा केंद्रों के पास फोटो स्टेट की दुकानें पूरी तरह से बंद रही। इसके साथ-साथ कोचिंग सेंटरों पर भी नजर रखी गई ताकि पेपर आउट होने जैसी कोई घटना न हो। एचटेट की परीक्षा के सही संचालन को लेकर डीसी, नोडल अधिकारी सत्यवान मान नियमित रूप से पुलिस के अधिकारियों के साथ बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। दोनों सत्र की परीक्षाएं सही समय पर शुरू हुई।
पर्याप्त पुलिसबल रहा तैनात
परीक्षा को शांति पूर्ण तरीके से करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए थे। सुरक्षा की दृष्टि से सभी परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती को सुनिश्चित किया गया था। जबतक परीक्षा संपन्न हुई तब तक पुलिस पीसीआर सेंटरों के बाहर मौजूद रही। वहीं खूफिया विंगों के कर्मी भी पूछताछ करते नजर आए। इसके अलावा पेट्रोलिंग पर्टियां, बाइक राइडर व पीसीआर भी पात्रता परीक्षा के समय अपने-अपने क्षेत्र मे गश्त पर रहे।
वहीं यातायात पुलिस की तरफ शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए जींद शहर में नाकों पर भी अतिरिक्त पुलिस प्रबंध किया गया। डीसी मोहम्म्द इमरान रजा ने बताया कि जींद में आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल 1 व लेवल 2 की परीक्षा दो सत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। फ्लाइंग टीमें नियमित रूप से परीक्षा केंद्रों में व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए थी। इसका नतीजा ये रहा कि जिला में एचटेट की परीक्षा के दौरान कोई शिकायत सामने नहीं आई है। परीक्षा को लेकर जिला अधिकारी पूरी सतर्कता बरते हुए थे।
खूफिया विंग ने रखी परीक्षा केंद्रों पर नजर
एचटेट लेवल की परीक्षा के दौरान हर परीक्षा केंद्र पर खूफिया विंग ने भी सतर्कता रखी और परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। डयूटीरत कर्मचारियों के कागजात जांचे, परीक्षा केंद्रों के बाहर खड़ी गाडिय़ों की तलाशी ली और उनमे बैठे लोगों से बातचीत की। फोटो स्टेट दुकानों तथा कोचिंग सेंटरों को बंद करवाया गया और चेतावनी दी की अगर परीक्षा के दौरान वे अपने संस्थानों को न खोलें और न ही अवांछित तत्व को अंदर आने दें।
Gurugram News : अस्पताल में पानी, घरों में पानी, सडक़ों पर पानी, कहां जाए जनता: पंकज डावर