आज सुबह 9.31 मिनट पर अमेरिका को देना होगा 50% टैरिफ, अमेरिका ने अतिरिक्त टैरिफ का नोटिफिकेशन किया जारी

US Tariff on India (आज समाज), बिजनेस डेस्क : जनवरी 2025 तक भारत और अमेरिका के रिश्ते सामान्य थे। जनवरी में ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद यदि किसी देश की सरकार सबसे ज्यादा खुश थी तो उनमें भारत भी शामिल था। यही कारण है कि डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा राष्टÑपति बनने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई देने के बाद अमेरिका पहुंचे। उस समय दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने और आपसी व्यापार को मजबूत करने के लिए व्यापार समझौता करने पर हामी भरी। अमेरिका ने जब अप्रैल में विश्व के करीब 76 देशों पर टैरिफ लगाया तो भारत उनमें शामिल नहीं था।

जून के बाद बदलते गए हालात

इसके बाद मई में पुलवामा में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की जिसका नाम भारत ने आॅपरेशन सिंदूर रखा। इसके बाद दोनों देशों में तनातनी हो गई और जून में दोंनो देशों की सेनाएं एक दूसरे के ंआमने सामने आ गई। इस दौरान युद्ध की स्थिति बन गई। फिर अचानक दोनों देशों की तरफ से सीजफायर की घोषणा कर दी गई। डोनाल्ड ट्रंप ने यह दावा करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच सीज फायर उन्होंने करवाया।

पाकिस्तान ने किया ट्रंप का गुणगान, भारत ने दावा नकारा

ट्रंप की घोषणा के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ट्रंप का गुणगान करते हुए कहा कि उन्होंने भारत के साथ संभावित युद्ध को टाल दिया। यही नहीं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने ट्रंप को शांति का नोबेल पुरस्कार देने की वकालत भी कर डाली। वहीं भारत के प्रधानमंत्री ने इसमें ट्रंप की भूमिका होने की संभावना को सिरे से नकार दिया। बस भारत के इस रवैये के बाद ट्रंप के सुर लगातार बदलते गए और।

6 अगस्त को रूस से तेल खरीद पर जुमार्ने के तौर पर इस टैरिफ का ऐलान किया था। वहीं, व्यापार घाटे का हवाला देकर 7 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ लगा दिया था। यानी अब अमेरिका निर्यात होने वाले भारतीय सामानों पर कुल टैरिफ 50% तक हो जाएगा। मंगलवार को जारी आदेश में लिखा है, ‘जो ड्यूटी इस दस्तावेज की सूची में बताई गई है, वह भारत से आने वाली चीजों पर लागू होगी। ये चीजें या तो अमेरिका में इस्तेमाल के लिए लाई जाएंगी या गोदाम से इस्तेमाल के लिए निकाली जाएंगी।

ये भी पढ़ें : Share Market Update : अमेरिका के टैरिफ नोटिफिकेशन से सहमा बाजार