आज समाज, नई दिल्ली: Housefull 5 Day 33 Collection: अक्षय कुमार, नरगिस फाखरी, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। रिलीज के 33 दिन बाद भी ये फिल्म न सिर्फ थिएटर में मजबूती से टिकी हुई है, बल्कि हर बीतते दिन के साथ इसके कलेक्शन में उतार-चढ़ाव के बावजूद उम्मीद की नई लहर दिख रही है। जहां ज्यादातर फिल्मों का जलवा रिलीज के 2 हफ्तों बाद खत्म होने लगता है, वहीं ‘हाउसफुल 5’ धीरे-धीरे ही सही, पर बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस का घोड़ा साबित हो रही है।
मंगलवार को फिर आया उछाल
बीते सोमवार को जहां फिल्म का कलेक्शन 5 लाख तक नीचे गिर गया था, वहीं मंगलवार को ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस समीकरण को फिर पलट दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को फिल्म ने भारत में 6 लाख रुपये की सिंगल डे कमाई की, जो वीकडे के हिसाब से सरप्राइजिंग उछाल माना जा रहा है। खिलाड़ी कुमार की फैन फॉलोइंग और मजबूत माउथ पब्लिसिटी फिल्म को अभी तक खींच रही है।
बना चुकी है रिकॉर्ड
साजिद नाडियाडवाला की यह कॉमेडी फ्रेंचाइजी इस साल की सबसे चर्चित और हिट फिल्मों में से एक बन चुकी है। खास बात यह है कि ये फिल्म न सिर्फ भारत में बल्कि ओवरसीज मार्केट में भी धुआंधार कमाई कर रही है।
महज 240 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक 288.51 करोड़ का बम्पर बिजनेस कर लिया है।
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूके जैसे देशों में अक्षय कुमार की कॉमेडी को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
ओवरसीज में अब तक फिल्म ने 70.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। भारत में फिल्म की नेट कमाई 183.33 करोड़ तक पहुंच चुकी है, जबकि इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 218.26 करोड़ के करीब है।
एक नहीं, दो-दो किलर
‘हाउसफुल 5’ को इस बार एक खास एक्सपेरिमेंट के साथ रिलीज किया गया था – Housefull A और Housefull B के नाम से दो वर्ज़न। हालांकि दोनों फिल्मों की कहानी लगभग एक जैसी थी, लेकिन अंत के 15 मिनट का क्लाइमैक्स एकदम अलग था। और यही ट्विस्ट फिल्म को चर्चाओं में बनाए हुए है। फैंस अलग-अलग वर्ज़न को देखकर सोशल मीडिया पर क्लाइमैक्स की तुलना करते नहीं थक रहे।
अब तक का कलेक्शन रिपोर्ट (Day 33 तक):
कैटेगरी कमाई
इंडिया नेट कलेक्शन ₹183.33 करोड़
इंडिया ग्रॉस ₹218.26 करोड़
ओवरसीज कलेक्शन ₹70.25 करोड़
वर्ल्डवाइड टोटल ₹288.51 करोड़
33वें दिन की कमाई ₹6 लाख (भारत)
अब बड़ा सवाल ये है कि क्या हाउसफुल 5 जल्द ही 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले पाएगी? फिल्म की मौजूदा रफ्तार को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि अगले कुछ दिनों में वीकेंड का फायदा मिल सकता है और फिल्म 300 करोड़ क्लब के और करीब पहुंच सकती है।