आज समाज, नई दिल्ली: Housefull 5 OTT : बॉलीवुड के कॉमेडी किंग अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने सिनेमाघरों में शानदार कमाई कर दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब फिल्म वो करने जा रही है, जिसका इंतज़ार फैंस को बेसब्री से था – यानी ओटीटी रिलीज़! अगर आप भी सोच रहे हैं कि फिल्म को घर बैठे कहां और कब देखा जा सकता है, तो आइए जानते हैं इस धमाकेदार अपडेट के बारे में!

यहां होगी स्ट्रीम

फिल्म से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक, ‘हाउसफुल 5’ को 1 अगस्त 2025 से Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया जा सकता है। हालांकि मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई Official Announcement नहीं हुआ है, लेकिन Binged वेबसाइट की रिपोर्ट्स मानें तो यह सौदा लगभग तय माना जा रहा है। अब बस फैंस को मेकर्स की ओर से ऑफिशियल कन्फर्मेशन का इंतज़ार है।
‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज़ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग ली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने अब तक 234.11 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। मल्टीस्टारर कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरपूर इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया। फैमिली ऑडियंस से लेकर यंग जनरेशन तक, सभी ने इसे थिएटर में एन्जॉय किया।

एक से बढ़कर एक सितारे

इस बार की हाउसफुल यूनिवर्स पहले से भी ज्यादा बड़ा और दमदार रहा। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ नजर आए:
अभिषेक बच्चन
रितेश देशमुख
संजय दत्त
फरदीन खान
श्रेयस तलपड़े
नाना पाटेकर
जैकी श्रॉफ
डिनो मोरिया
जैकलीन फर्नांडिज,
नरगिस फाखरी,
चित्रांगदा सिंह,
सोनम बाजवा,
सौंदर्या शर्मा,
चंकी पांडे,
निकितिन धीर और
जॉनी लीवर जैसे दमदार कलाकार।