फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों बुझाई आग
Bhiwani News (आज समाज) भिवानी: हरियाणा के भिवानी में कुछ अज्ञात युवकों द्वारा एक विशेष समुदाय के घर को आग के हवाले कर दिया। आग लगाने से पहले युवकों द्वारा घर में तोड़फोड़ भी की गई। घर में रखा सामान भी बाहर फेंक दिया गया। सूचना मिले ही स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची है।

फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग बुझाई, लेकिन तब तक सारा सामान जल गया। परिवार के सदस्य मौके पर नहीं मिले। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगाने वालों की पहचान के लिए आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। अभी किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है।

घटना के बाद से गायब है परिवार

प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़ित परिवार भिवानी के गांव मांहू की ढाणी का रहने वाला है और घटना के बाद से गायब है। परिवार के साथ कोई कैजुअल्टी तो नहीं हुई, इस एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि घर का सारा सामान आग में जल गया है जिसमें एक बाइक भी शामिल है।

परिवार की तलाश में जुटी पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए तोशाम थाने की पुलिस को घर के आस-पास तैनात कर दिया गया है। वहीं बवानीखेड़ा थाना पुलिस व तोशाम डीएसपी दलीप सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस द्वारा परिवार वालों का पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर जांचेगी एचसीएस अफसरों की कमेटी