आज समाज, नई दिल्ली: Honor 400 Series : टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है कि अब स्मार्टफोन कंपनियां भी लगातार एक के बाद एक कमाल के फीचर वाले फोन ला रही हैं। अब Honor भी 22 मई को अपनी नई सीरीज Honor 400 लॉन्च करने जा रही है। इस फोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने बड़ा ऐलान किया था कि Honor और Google Cloud ने AI इमेज-टू-वीडियो फीचर लाने के लिए हाथ मिलाया है।

इस साझेदारी के तहत Honor 400 सीरीज उन पहले डिवाइस में से होगी जिसमें Google के नए Veo 2 मॉडल यानी स्टैटिक फोटो से शॉर्ट वीडियो बनाए जा सकेंगे। इसके अलावा इसमें Google के लेटेस्ट इमेजन मॉडल होंगे, जो AI परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाएंगे।

एनिमेटेड फोटो से वीडियो बनाने की सुविधा

Honor ने हमें जानकारी दी है कि Honor 400 सीरीज के स्मार्टफोन स्टैटिक फोटो से 5 सेकंड के मूविंग वीडियो और एनिमेटेड फोटो बना सकेंगे। कंपनी का कहना है कि यह फीचर कंटेंट क्रिएटर्स, सोशल मीडिया मैनेजर्स और मार्केटिंग प्रोफेशनल्स के लिए लाया जाएगा, जो उनके लिए उपयोगी साबित होगा।

AI फीचर्स के साथ आएगी Honor 400 सीरीज

इसके अलावा Honor दो AI फीचर्स लेकर आया है- AI आउटपेंटिंग और AI इरेज़र फीचर। आउटपेंटिंग फीचर की बात करें तो इमेज 200% तक एक्सपैंड हो सकती है, जो रोटेशन को सपोर्ट करेगी। वहीं, AI इरेज़र को मल्टीपल ऑब्जेक्ट में बेहतर रिजल्ट देने के लिए ट्यून किया गया है।

Honor ने यह भी पुष्टि की है कि इन AI फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए किसी Honor अकाउंट में साइन इन करने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन भविष्य में कंपनी ने संकेत दिया है कि कुछ एडवांस फीचर्स के लिए आपको लॉग इन करना पड़ सकता है।

वहीं, Magic Portal और Magic Capsule जैसे AI फीचर इस Honor फोन में पहले से मौजूद हैं, जो इस सीरीज को बेहतर बनाएंगे। Honor का मानना ​​है कि इन नेचुरल इंटरेक्शन-बेस्ड AI सर्विसेज के जरिए यूजर को बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा।