• परिचय सम्मेलन को लेकर अग्रवाल समाज द्वारा जगह-जगह बैठकों का दौर जारी
  • 350 से अधिक पंजीकरण केंद्रों पर जारी है तैयारी

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Historical Introduction Conference: अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा द्वारा आगामी सात सितंबर को महाराजा अग्रसेन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद में उत्तर भारत स्तर का विवाह योग्य अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

बैठक का आयोजन किया गया

इस सम्मेलन को लेकर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल द्वारा अपनी टीम के साथ जगह जगह बैठकों का दौर जारी कर दिया गया है। इसी कड़ी में पटियाला चौक स्थित बीएस मेमोरियल स्कूल में अग्रवाल जागरूकता मंच के अध्यक्ष बीएस गर्ग की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। प्रधान राजकुमार गोयल ने कहा कि सात सितंबर को होने वाला यह सम्मेलन एक ऐतिहासिक और भव्य सम्मेलन होगा। इसमें हरियाणा सहित दिल्लीए पंजाबए राजस्थानए उत्तर प्रदेशए चंडीगढ़ आदि राज्यों से हजारों की संख्या में अग्रबंधु शामिल होंगे।

350 से ज्यादा स्थानों पर पंजीकरण केंद्र स्थापित

इस सम्मेलन में सैंकड़ों पंजीकृत युवक युवतियां अपने जीवन साथी के चयन हेतु मंच पर परिचय देंगे। इस कार्यक्रम में देश भर से अग्रवाल समाज के दर्जनों राष्ट्रीय नेता एवं समाजसेवी बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन को सफल बनाने हेतु हरियाणा व आसपास के राज्यों में 350 से ज्यादा स्थानों पर पंजीकरण केंद्र स्थापित किए जा रहे है। एक सप्ताह से पहले पहले ये पंजीकरण केंद्र फाइनल कर दिए जाऐंगे। अकेले जींद जिले में 50 से ज्यादा स्थानों पर पंजीकरण केंद्र बना कर युवक व युवतियों का पंजीकरण करवाया जाएगा।

गणमान्य बंधुओं से आह्वान किया Historical Introduction Conference

गोयल ने जींद के अग्रवाल समाज के गणमान्य बंधुओं से आह्वान किया कि वे इस परिचय सम्मेलन को कामयाब बनाने में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें। इस अवसर पर बीएस गर्ग, पीसी जैन व अग्रवाल समाज के अन्य गणमान्य बंधुओं ने भरोसा दिलाया कि वे सब परिचय सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए तन, मन, धन से सहयोग करेंगे। आस पास के क्षेत्र में इस सम्मेलन को लेकर ज्यादा से ज्यादा प्रचार करेंगे और ज्यादा से ज्यादा विवाह योग्य प्रत्याशियों के पंजीकरण करवाने की कोशिश करेंगे। इस अवसर रामधन जैन, सावर गर्ग ने कहा कि बदलते सामाजिक परिवेश में परिचय सम्मेलन समय की आवश्यकता बन चुका है। यह मंच न केवल वर व वधू के चयन को सहज बनाता है बल्कि दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों को भी रोकने में सहायक है।

इस बैठक में उपस्थित रहे Historical Introduction Conference

इसके माध्यम से तलाकशुदा, विधवा या विदुर युवक, युवतियों के लिए भी सम्मानजनक पुनर्विवाह का मार्ग प्रशस्त होता है। इस बैठक में सुरेश गोयल, पवन बंसल, दीपक गर्ग, मनीष गर्ग, रजत सिंगला, गोपाल जिंदल, राजेश गोयल, बजरंग लाल सिंगला, जयभगवान सिंगला, सतीश कुमार, सुनील गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : Get Glowing Skin with Juice: जूस से पाएं दमकती त्वचा, जानिए कौन सा जूस है साथ ही जानें इस जूस की रेसिपी