2 आरोपी गिरफ्तार, यू-ट्यूब पर वीडियो देख बने चोर
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार, एक टैबलेट, 9 गाड़ियों की चाबियां, 27 औजार, 4 फर्जी नंबर प्लेट, 4 इग्निशन लॉक और 5 टोचन बरामद किए है।
आरोपियों ने चोरी करने का तरीका यूट्यूब से सिखा। पहले आरोपी टैबलेट (टैब) के जरिए गाड़ियों का सिस्टम हैक करते थे और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गाड़ियों को पंजाब में बेच देते थे। आरोपियों की पहचान नीरज निवासी शीतल नगर रोहतक व राजीव उर्फ गोलू निवासी कोथकलां जिला हिसार (हाल निवासी जींद) के रूप में हुई।
8 अलग-अलग गाड़ियां चुराने की बात कबूली
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने हरियाणा और पंजाब से कुल 8 अलग-अलग गाड़ियां चुराने की बात कबूली है। सीआईए-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे करीब एक साल से गाड़ियां चुरा रहे हैं। इस दौरान आरोपियों ने हरियाणा-पंजाब से 8 गाड़ियां चुराईं।
जिला कुरुक्षेत्र में उन्होंने इस्माइलाबाद एरिया से क्रेटा, पिहोवा से स्विफ्ट डिजायर व 2 पिकअप, कैथल से टाटा पिकअप, करनाल के असन्ध से 600 अंडे की ट्रे के साथ पिकअप, आई-20 कार पंजाब के सुनाम से और लुधियाना से स्विफ्ट डिजायर कार चुराई थीं।
टैब से गाड़ी का सिस्टम करते थे हैक
नीरज और राजीव ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं। वे सिर्फ 12वीं क्लास पास हैं। आरोपियों ने गाड़ी को चुराने का तरीका यूट्यूब पर वीडियो देखकर सीखा। वीडियो देखकर आरोपियों ने टैब खरीदा और गाड़ियां चुराना शुरू कर दिया। आरोपी नए मॉडल की गाड़ियां चुराते थे। इसके लिए वे गाड़ी का साइड का शीशा तोड़कर अंदर घुसते और डेटा केबल के जरिए टैब से गाड़ी का सिस्टम हैक कर स्टार्ट करके फरार हो जाते थे।
पंजाब में बेचते थे चोरी की गाड़ी
आरोपी जिस मॉडल की गाड़ी चोरी करते थे, उसी मॉडल की दूसरी गाड़ी की नंबर प्लेट चोरी करके उस पर लगा देते थे, ताकि पुलिस को शक न हो। उसके बाद गाड़ी को लुधियाना और आस-पास के इलाकों में बेच देते थे। गाड़ियों की डिलीवरी पंजाब में इनके 2 साथी विक्की और अमरीक को होती थी। विक्की विदेश में है, लेकिन फोन पर ही पूरा नेटवर्क चला रहा है।
चोरी की गाड़ी में पिहोवा में रहे थे घूम
9 मई को सीआईए-1 की टीम पिहोवा के मेन चौक में गश्त पर थी, तभी सूचना मिली कि 2 युवक चोरी की गाड़ी को बेचने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही टीम ने एनएच-152डी हाईवे (नारनौल-गंगहेड़ी) पर नाकेबंदी की और संदिग्ध कार को रोका गया। जांच में पता चला कि कार लुधियाना से चोरी की गई थी और उस पर पिहोवा की फर्जी नंबर प्लेट लगी थी।
नीरज पर गाड़ी चोरी के 12 केस दर्ज
नीरज पर पहले से गाड़ी चोरी के 12 केस दर्ज हैं। वह जेल भी जा चुका है। इसी तरह राजीव भी पंचकूला में एमजी हैक्टेर लूट के केस में जेल की हवा खा चुका है। करीब 3 साल पहले आरोपी पंजाब की जेल में विक्की से मिले थे। यहां उनकी दोस्ती हो गई और यहीं से आरोपियों ने गाड़ी चुराकर बेचने की स्कीम बनाई थी।
ये भी पढ़ें : क्रिड की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, हरियाणा में 50 हजार परिवारों की आय शून्य