20 मई को होगी मामले की सुनवाई
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: भाखड़ा नहर के पानी को लेकर हरियाणा और पंजाब के बीच जारी विवाद मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, हरियाणा और बीबीएमबी को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 20 मई की तारीख तय की है। अगली सुनवाई पर केंद्र सरकार, हरियाणा और बीबीएमबी को अपना जवाब दाखिल करना होगा।
वहीं पिछली सुनवाई के दौरान बीबीएमबी ने इस मामले में एक याचिका दायर की थी। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी ने हलफनामे में बताया कि पंजाब पुलिस ने उन्हें और उनके अधिकारियों को डैम संचालन में बाधित किया। कोर्ट ने पंजाब सरकार से उन पुलिस कर्मियों की पहचान करने को कहा है जिन्होंने कार्य में अड़चन डाली। इसके बाद पंजाब सरकार ने इस मामले में कार्यवाही की थी।
कल होगी भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड की बैठक
दूसरी ओर, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड की अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के इंजीनियरों ने शामिल होना था। इस मीटिंग को आज स्थगित कर दिया गया है। अब यह मीटिंग कल होगी।। इसमें मई और जून माह में छोड़े जाने वाले पानी के मुद्दे पर रणनीति तैयार की जाएगी।
ये भी पढ़ें : हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन- कहा मेरे साथ गलत हो रहा