Hide payment feature : अगर आप भी करते है पेटीएम का प्रयोग तो आपके लिए यह एक अच्छी खबर है। पेटीएम ने एक नया फीचर लांच किया है जिसका फायदा पेटीएम के सभी यूज़र्स को मिलने वाला है। यह फीचर ‘Hide Payment’ के नाम से है। इस फीचर की मदद से अब यूजर अपने चुनिंदा ट्रांजैक्शन को पेमेंट हिस्ट्री से छिपा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर वापस दिखा भी सकते हैं।

क्या है ‘Hide Payment’ फीचर?

पेटीएम का नया ‘Hide Payment’ फीचर यूजर्स को अपने ट्रांजैक्शन हिस्ट्री से कुछ खास पेमेंट को छिपाने की सुविधा देता है। यह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो कुछ खास खरीदारी या खर्च को निजी रखना चाहते हैं।

इस फीचर के क्या फायदे होंगे?

  • सरप्राइज गिफ्ट को छिपाकर रखा जा सकेगा।
  • व्यक्तिगत खर्च या जरूरी दवाओं की खरीदारी को गोपनीय रखा जा सकेगा।
  • आपके पास अपने ट्रांजैक्शन हिस्ट्री पर ज्यादा कंट्रोल होगा।
  • सुरक्षा और गोपनीयता बनी रहेगी।

ट्रांजैक्शन को कैसे छिपाएं?

  • पेटीएम ऐप खोलें और “बैलेंस और हिस्ट्री” सेक्शन में जाएं।
  • जिस ट्रांजेक्शन को आप छिपाना चाहते हैं, उस पर बाईं ओर स्वाइप करें।
  • “छिपाएँ” विकल्प पर टैप करें।
  • “हाँ” चुनकर पुष्टि करें।
  • अब वह ट्रांजेक्शन आपके इतिहास में दिखाई नहीं देगा।

छिपे हुए ट्रांजेक्शन कैसे प्राप्त करें?

  • पेटीएम ऐप खोलें > “बैलेंस और इतिहास” पर जाएँ
  • ऊपर दाईं ओर तीन बिंदुओं पर टैप करें > “छिपे हुए भुगतान देखें” चुनें
  • अपने पिन या फ़िंगरप्रिंट से सत्यापित करें
  • छिपे हुए ट्रांजेक्शन पर बाईं ओर स्वाइप करें
  • “छिपाएँ नहीं” पर टैप करें
  • अब आपका छिपा हुआ ट्रांजेक्शन फिर से आपके इतिहास में दिखाई देने लगेगा।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : उप नागरिक अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं को मिलेगी नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा