आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:

Heritage Galaxy School Players Winners: स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दी हेरिटेज गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल की अंडर-14 (लड़कियां) टीम ने पहला स्थान प्राप्त कर एक शानदार उपलब्धि हासिल की है।

शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन

इस उपलब्धि पर स्कूल के निदेशक कमल यादव व निशांत यादव, स्कूल की प्रिंसिपल रश्मि यादव ने टीम को बधाई दी है और बताया कि यह उपलब्धि स्कूल के लिए गर्व की बात है। प्रिंसिपल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में नीतिका, मीनाक्षी, खुशी, वंशिका, परन्वी, एकता, व दिशा आदि छात्राओं ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मेहनत और समर्पण के साथ उपलब्धि हासिल Heritage Galaxy School Players Winners

खिलाडय़िों ने अपनी मेहनत और समर्पण के साथ इस उपलब्धि को हासिल किया है। खेल कोच कार्तिक तनवर के मार्गदर्शन में इन खिलाडय़िों ने अपनी प्रतिभा को निखारा और ब्लॉक स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि स्कूल का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास का है। शिक्षा के साथ-साथ खेलों एवं अन्य गतिविधियों में भी स्कूल ने बेहतरीन उपलब्धियां अपने नाम की है।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में