- व्यवस्थापूर्ण तरीके से जिला रेवाड़ी में संपन्न कराई जाएगी सीईटी 2025
- 27 जुलाई तक सभी कोचिंग संस्थान रहेंगें बंद, आदेशों की अवहेलना करने पर होगी कार्रवाई
आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:
Helpline Number for CET Exam: 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की कॉमन एलिजिब्लिटी टेस्ट की सभी व्यापक तैयारियां प्रशासन की ओर से सुनिश्चित कर ली गई हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने सभी संबंधित अधिकारियों को परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता, शांतिप्रिय ढंग से संपन्न करवाने के साथ-साथ व्यवस्थापूर्ण तरीके से आयोजन बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
दोनों दिन चार सत्र में परीक्षा
डीसी ने कहा कि जिला रेवाड़ी में बने 70 परीक्षा केंद्रों पर करीब 74 हजार परीक्षार्थी दोनों दिन चार सत्र में परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी जिला के परीक्षार्थियों को गुरूग्राम व झज्जर में बने परीक्षा केंद्र तक लेकर जाने व वापिस लाने के साथ ही नारनौल-महेंद्रगढ़ जिला से आने वाले परीक्षार्थियों को रेवाड़ी जिला में बने परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेवारी प्रशासनिक स्तर पर सुनिश्चित की गई है और बस सेवा के साथ ही शटल सेवा के माध्यम से परीक्षार्थियों को सहयोग दिया जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर किए जारी Helpline Number for CET Exam
जिला प्रशासन रेवाड़ी की ओर से सीईटी 2025 के संबंध में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिन पर परीक्षार्थी कॉल कर प्रशासनिक सहयोग ले सकते हैं। परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए लघु सचिवालय परिसर में स्थित कमरा नंबर-114 में बनाए गए कंट्रोल रूम के नम्बर 01274-225145 पर परीक्षार्थी जानकारी ले सकते हैं अथवा कोई समस्या है तो उस पर सूचित किया जा सकता है। वहीं बस सेवा से संबंधित जानकारी के लिए रोडवेज के पूछताछ नम्बर 01274-256751 तथा जिला के दिव्यांगजन की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001801530 जारी किए गए हैं, इन नंबरों से कोई भी परीक्षार्थी संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है।
मोबाइल एप ‘सीईटी ट्रेवल’ से परीक्षार्थी अपने यात्रा स्लॉट की करें ऑनलाइन बुकिंग
डीसी ने बताया कि सीईटी परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की है। इसके लिए हरियाणा परिवहन विभाग ने सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिए एक विशेष मोबाइल एप ‘सीईटी ट्रेवल’ लॉन्च किया है, जिसकी मदद से परीक्षार्थी अपने यात्रा स्लॉट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने हेतु पूर्व बुकिंग अवश्य करें। महिला अभ्यर्थी के साथ एक अन्य सदस्य को भी निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 26 व 27 तारीख को प्रात: की शिफ्ट के लिए सुबह चार बजे से तथा सायं की शिफ्ट के लिए प्रात: 9 बजे रेवाड़ी, धारुहेड़ा, बावल, कोसली बस स्टैंड व डहीना, कुंड एवं बेरली से बसें गुरुग्राम तथा झज्जर जिला के लिए रवाना होंगी।
70 परीक्षा केंद्रों के लिए 11 रूट किए निर्धारित
डीसी ने बताया कि सीईटी परीक्षा में जिला में महेंद्रगढ़-नारनौल जिला से आने वाले परीक्षार्थी परीक्षा देंगें, उनके रात्रि ठहराव की व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं, साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक समय पर पहुचांने के लिए रूट बनाकर शटल सुविधा का प्रबंध भी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में बने 11 शटल सर्विस रूट को परीक्षा केंद्रों अनुरूप आवंटित किया गया है। ऐसे में परीक्षार्थी नई सब्जी मंडी बिठवाना पर बने मुख्य स्थान से शटल सर्विस के माध्यम से रूट अनुसार अपने-अपने परीक्षा केंद्र पहुंचेगें। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी।
ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में