• गौरक्षकों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 103 यूनिट ब्लड एकत्रित

आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:

Helmets Distributed: जिले के कस्बा कुंड के लॉट्स गार्डन में क्षेत्र के गोरक्षक नीरज यादव ढाणी शोभा और समाजसेवी राहुल मनेठी द्वारा अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवाओं में रक्तदान के प्रति जोश ओर उत्साह देखा गया तथा 108 यूनिट रक्त एकत्रि किया गया।

रक्तदान शिविर में मौजूद Helmets Distributed

रक्तदान शिविर का शुभारंभ आध्यात्मिक चिंतक माजरी धाम के महंत सुमित गिरी महाराज ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर खोल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश कुमार, कुंड चौकी प्रभारी राकेश कुमार, एएसआई कुलदीप, न्यू इरा स्कूल चेयरमैन मास्टर नरेंद्र यादव, पूर्व जिला पार्षद कुमारी गीता, मंडल अध्यक्ष सुभाष यादव, जिला भाजपा सचिव दिनेश यादव टींट, जेजेपी युवा नेता विपिन यादव माजरा, संदीप यादव व कृष्ण यादव मनेठी सहित अनेकों गणमान्य लोग विशेष रूप से मौजूद रहे।

रक्तदाताओं से रक्त एकत्रित किया Helmets Distributed

राठ ब्लड बैंक की ओर से आए चिकित्सकों ने रक्तदाताओं से रक्त एकत्रित किया। आयोजको की ओर से रक्तदाताओं को हेलमेट और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर सुमित गिरी महाराज ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है क्योंकि आपके द्वारा दी गई खून की एक बूंद भी कईयों की जिंदगी बचा सकती है। आयोजक नीरज यादव और राहुल मनेठी ने सभी आगंतुकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई