23 मई से मौसम बदलने की उम्मीद, बठिंडा रहा सबसे ज्यादा गर्म
Punjab Weather News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में आज और कल लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। ऐसी संभावना जताते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में हीट वेव का असर दिखाई दे सकता है। बीते 24 घंटे की बात करें तो पंजाब में बठिंडा सबसे ज्यादा गर्म जिला रहा। यहां पर एक बार फिर से तापमान 44.8 डिग्री रिकॉर्ड किया। जबकि प्रदेश के कई अन्य शहरों व जिलों का तापमान भी 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया।
अब इस तरह रहेगा प्रदेश का मौसम
भारतीय मौसम विभाग चंडीगढ़ केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज (20 मई) पंजाब में मौसम शुष्क रहने वाला है। इतना ही नहीं, आज व अगले दो दिन पंजाब में न बारिश व न ही तेज हवाएं चलने का कोई अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब अगले दो दिनों तक किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया। लेकिन 23 मई से राज्य के कई जिलों, खासकर हिमाचल प्रदेश से सटे जिलों, में बारिश हो सकती है और तेज हवाएं चल सकती है। विशेषकर गुरदासपुर, होशियारपुर, पठानकोट, नवांशहर और आसपास के जिलों में यह बदलाव देखने को मिलेगा।
इस बार समय से पहले मानसून आने की उम्मीद
भारतीय मौसम विभाग ने इस बार समय से पहले मानसून के देश में दस्तक देने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि अक्सर हर साल जहां एक जून को मानसून केरल के तट से टकराता है वहीं इस बार 27 मई को उसके केरल तट से टकराने की उम्मीद है। वहीं इस बार देश में मानसून के दौरान सामान्य बारिश होने की संभावना जताई गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
एक तरफ जहां मौसम विभाग ने प्रदेश में गर्मी बढ़ने और लू चलने की संभावना जताई है। वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को एडवाइजरी जारी करते हुए धूप व लू में घर से न निकलने की सलाह दी है। इसके साथ ही बुजुर्गों और बच्चों के लिए विशेष एहतियात बरतने की भी सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यदि जरूरी हो तो दिन व धूप में घर से निकलने से पहले चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों को कपड़े इत्यादि से अच्छी तरह से ढक लें। घर पर बने शीतल पेय पदार्थों का निरंतर सेवन करते रहें और शरीर को डिहाइड्रेट होने से बचाएं।