हाईकोर्ट के वकील जगमोहन भट्टी ने दी सूचना आयुक्तों की नियुक्ति को चुनौती
कहा- जिन व्यक्तियों को सूचना आयुक्त लगाया गया है वह हरियाणा के सत्तारूढ़ राजनीतिक दल से संबंधित
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति की नियुक्ति को लेकर विवाद हो गया है। हाईकोर्ट के वकील जगमोहन भट्टी ने याचिका दायर करते हुए सूचना आयुक्तों की नियुक्ति को चुनौती दी है। जगमोहन भट्टी ने याचिका में तक दिया की हरियाणा में जिन व्यक्तियों की नियुक्ति सूचना आयुक्त के पदों पर की गई है। वह हरियाणा के सत्तारूढ़ राजनीतिक दल से संबंधित है।

उन्होंने इसे संविधान का उल्लघंन बताते हुए नियुक्तियों पर रोक लगाने की मांग की है। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार द्वारा पूर्व मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद को हरियाणा का मुख्य सूचना आयुक्त लगाया गया है। इसके अलावा अमरजीत सिंह, नीता खेड़ा, कर्मवीर सैनी व संजय मदान को सूचना आयुक्त लगाया गया।

प्रियंका धूपड़ को सरकार ने शपथ के लिए नहीं बुलाया

प्रियंका धूपड़ की नियुक्ति सरकार ने सूचना आयुक्त के पद पर की थी, लेकिन जब उनसे जुड़े विवाद सामने आए तो सरकार ने उन्हें शपथ के लिए भी नहीं बुलाया। हाईकोर्ट की रजिस्ट्री ब्रांच में भट्टी की याचिका में कुछ तकनीकी खामियां बता दी। जिसके बाद भट्टी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष पेश हुए और शपथ ग्रहण से पहले इस याचिका पर सुनवाई की मांग की। चीफ जस्टिस ने भट्टी के आग्रह पर सुनवाई बुधवार तक स्थगित कर दी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन आज से

ये भी पढ़ें : हरियाणा मे आज से 4 दिनों तक बारिश की संभावना