6 मई को 12वीं और डीएलएड, 7 मई को 10वीं के विद्यार्थियों की होगी सुनवाई
(आज समाज) भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने कहा कि सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) एवं डीएलएड परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 में जिन परीक्षार्थियों के अनुचित साधन संबंधी केस (यूएमसी) दर्ज हुए थे, ऐसे परीक्षार्थियों को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बोर्ड मुख्यालय भिवानी पर 6 एवं 7 मई को प्रात: 9 बजे बुलाया गया है।

उन्होंने बताया कि 6 मई को सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) एवं डीएलएड के परीक्षार्थियों व छात्र-अध्यापकों की तथा 7 मई को सेकेंडरी (शैक्षिक /मुक्त विद्यालय) व सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) के परीक्षार्थियों की व्यक्तिगत सुनवाई की जाएगी। संबंधित परीक्षार्थी निर्धारित तिथि व समय पर व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बोर्ड मुख्यालय भिवानी पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

ई-मेल/एसएमएस पर भेजी सूचना

उन्होंने बताया कि सभी संबंधित परीक्षार्थियों/संस्थाओं को व्यक्तिगत सुनवाई की सूचना ई-मेल/एसएमएस के माध्यम से भेज दी गई है। इसके अतिरिक्त अनुचित साधन (यूएमसी) संबंधी परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर बॉर्डर के नजदीक मिले हथियार

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज बारिश और आंधी का अलर्ट