कहा, दिल्ली वालों को मिलेगी 1100 से ज्यादा आरोग्य मंदिर की सौगात

Delhi News Update (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली में बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया था उसमें दिल्ली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराया जाना भी एक संकल्प था। यह कहना है दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का। उन्होंने कहा कि इसी संकल्प को पूरा करते हुए दिल्ली सरकार अभी तक यहां के नागरिकों को 93 लाख स्वास्थ्य कार्ड जारी कर चुकी है। इन सबको बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार मार्च 2026 तक 1,100 से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएमएस) शुरू कर देगी।

सीएम ने किया 34 नए एएएमएस का उद्घाटन

34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (एएएमएस) का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा, ष्दिल्ली को लगातार एक वरदान मिल रहा है और वह है आयुष्मान भव। एक के बाद एक स्वास्थ्य सुविधाओं का जुड़ना, दिल्ली को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभा रहा है। दिल्ली सचिवालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ष्दिल्ली को स्वस्थ बनाना, हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना और पूरी व्यवस्था का डिजिटलीकरण करना हमारा लक्ष्य है।

2 हजार से ज्यादा लोग उठा चुके लाभ

उन्होंने यह भी बताया कि कैसे 93 लाख आभा कार्ड नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दे रही हैं। इसे आयुष्मान कार्ड भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत 4 लाख से ज्यादा लोगों का पंजीकरण हो चुका है और 2,000 से ज्यादा लोगों ने इसके तहत सेवाओं का लाभ उठाया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) के तहत लगभग 3 लाख कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा, ष्दिल्ली एक स्वस्थ शहर बनने की दिशा में बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य ढांचे और सभी की देखभाल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि 34 एएएम का शुभारंभ सरकार द्वारा घर-घर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने का नवीनतम प्रयास है।

ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली के होनहार हौसलों से दे रहे सपनों को पंख