पुलिस ने सुलझाई युवक की हत्या की गुत्थी, चार आरोपी गिरफ्तार
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने 14 मई को हुई युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन चार आरोपियों में से एक मृतक का होने वाला साला भी है। जब पुलिस ने मुख्य आरोपी से पूछताछ की तो उसने प्राथमिक पूछताछ में ही अपना गुनाह कबूल करते हुए पुलिस को हत्या की वजह बता दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाबा हरिदास नगर इलाके में पानी का प्लांट चलाने वाले अवनीश सक्सेना का 17 मई को प्रेम विवाह होना था।
लड़की पक्ष के लोग इस शादी के लिए राजी नहीं थे। वे शादी को लेकर अपना विरोध जता चुके थे। चूंकि लड़की बालिग थी इसलिए उसके परिजन उसपर ज्यादा दबाव नहीं डाल पाए। जिसके बाद लड़की के भाई ओर मुख्य आरोपी ने अपने होने वाले जीजा की हत्या करने प्लान बनाया।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
अवनीश अपने परिवार के साथ नांगली विहार इलाके में रहता था। वह इलाके में पानी का प्लांट चलाता था। 14 मई को पुलिस को ढिचाऊं गांव के पास एक बुलेट लावारिस हालत खड़ी होने की जानकारी मिली। आसपास के इलाके में तलाशी लेने पर खेत में एक युवक का शव पड़ा मिला। उसकी गर्दन पर पेचकस से वार किया गया था। मृतक के पास से मिले दस्तावेज से उसकी पहचान अवनीश सक्सेना (30) के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस अवनीश के घर पर पहुंची। परिवार वालों से पूछताछ में पता चला कि अवनीश की 17 मई को शादी होने वाली थी। शाम में लड़की के भाई ने उसे फोन किया था।
उसने बताया कि मुंडका से पैसे लेने हैं और कपड़े भी खरीदने हैं। उसके बाद अवनीश बुलेट पर सवार होकर घर से निकल गया। परिवार वालों ने बताया कि उसके जाने के कुछ देर बाद ही उसका फोन बंद हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने जांच के दौरान अवनीश के होने वाले ससुराल के दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की, जिसमें पता चला कि अवनीश के ससुराल वाले शादी के लिए राजी नहीं थे। अवनीश के दबाव देने पर लड़की के भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में आज से बदलेगा मौसम, अगले छह दिन गर्मी से राहत