आज समाज, नई दिल्ली: Haryanvi Dance: सपना चौधरी के डांस के बाद हरियाणा के डांस स्टेज पर कई और कमाल की डांसर आईं, जिन्होंने अपने अंदाज से सबका दिल जीत लिया। ऐसी ही एक खूबसूरत डांसर प्रांजल दहिया इन दिनों धमाल मचा रही हैं। प्रांजल ने अपने कमाल के डांस से ऐसा धमाल मचाया है कि लोग उनके दीवाने हो गए हैं। वो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं।
प्रांजल दहिया टॉप आर्टिस्ट में से एक
सपना चौधरी की तरह लंबी और बेहद खूबसूरत प्रांजल दहिया इन दिनों हरियाणवी डांस की दुनिया में खूब नाम कमा रही हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि वो आज टॉप आर्टिस्ट में से एक हैं।
लोगों को प्रांजल दहिया का डांस खूब पसंद आता है। उनके हरियाणवी डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं। अब लोग प्रांजल की तुलना सपना चौधरी से भी करने लगे हैं। लोगों का कहना है कि प्रांजल दहिया खूबसूरती में ही नहीं बल्कि डांस में भी सपना को पीछे छोड़ रही हैं।
कई डांस स्टेप्स भी सपना से मिलते-जुलते
कई वीडियो में प्रांजल दहिया बिल्कुल सपना चौधरी जैसी ही दिखती हैं। प्रांजल के कई डांस स्टेप्स भी सपना से मिलते-जुलते हैं। साथ ही, उनके चेहरे के हाव-भाव सपना से ज़्यादा जानदार लगते हैं! इसे देखकर सपना चौधरी के भी पसीने छूट जाएँगे।