प्रतियोगिता में पांचवें नंबर पर रही ओलिंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर
Suruchi Phogat, (आज समाज), चंडीगढ़: वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में हरियाणा की निशानेबाज सुरुचि फोगाट ने इतिहास रच दिया। सुरुचि फोगाट ने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया। इसके साथ ही सुरुचि ने पॉइंट्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता दोहा में आयोजित की गई थी। वहीं, इस प्रतियोगिता में चंडीगढ़ की संयम दूसरे नंबर पर रही, उन्होंने सिल्वर मेडल जीता है। जबकि मुकाबले में 2 बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर हार गई। मनु प्रतियोगिता में पांचवें नंबर पर रहीं।
मेडल जीतने पर ही था ध्यान
ये मेरा पहला वर्ल्ड कप फाइनल एक्सपीरियंस है। मैंने जो सोचा था, उसी हिसाब से रिजल्ट रहा। मुझे वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में ध्यान नहीं था, बस रिजल्ट पर फोकस रखा। मैंने स्कोर की तरफ नहीं देखा। मेडल जीतने पर ही ध्यान था।
कंधे के फ्रैक्चर की वजह से पहलवानी छोड़ शुरू की शूटिंग
सुरुचि का जन्म 28 अप्रैल 2006 को झज्जर के सासरोली गांव में हुआ। पिता इंदर सिंह फोगाट आर्मी से रिटायर्ड हैं, वे चाहते थे कि उनकी बेटी पहलवानी करे, लेकिन 13 साल की उम्र में हुए कंधे के फ्रैक्चर ने उनकी दिशा बदल दी। यहीं से उन्होंने निशानेबाजी को अपनाया और गुरु द्रोणाचार्य शूटिंग अकादमी भिवानी में कोच सुरेश सिंह के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग शुरू की।
पिता आर्मी से रिटायर
इंद्र सिंह फोगाट ने बताया कि वह 2019 में आर्मी से हवलदार से रिटायर हो गए। उस समय बेटी 12 साल की थी और आते ही बेटी सुरुचि को पहलवानी के लिए गांव के ही अखाड़े में ले जाने लगे। बेटी को पहलवानी करते 5 महीने ही गुजरे थे कि एक कुश्ती में उनकी गले की हड्डी टूट गई।
ये भी पढ़ें: सीईटी को लेकर कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने भाजपा पर साधा निशाना