हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दिलाएंगे पद व गोपनीयता की शपथ
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: असीम घोष आज हरियाणा के 19वें राज्यपाल के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू नए राज्यपाल असीम घोष को शपथ दिलाएंगे। असीम घोष को बंडारू दत्तात्रेय के स्थान पर हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

राज्यपाल के पद पर नियुक्ति होने के बाद असीम घोष ने कहा था कि यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मैं पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने की कोशिश करूंगा। मैं हरियाणा के लोगों की सेवा के लिए पूरी लगन से काम करूंगा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार ने लांच किया सीईटी ट्रैवल एप