भाखड़ा बांध की सुरक्षा में तैनात होगी सीआईएसएफ
Haryana-Punjab Water Dispute (आज समाज) चंडीगढ़: भाखड़ा नहर के पानी को लेकर जारी विवाद के बीच आज से हरियाणा को 10300 क्यूसेक पानी मिलेगा। बीबीएमबी ने हरियाणा के लिए 10300 क्यूसेक पानी छोड़ने की प्रक्रिया 21 मई को शुरू कर दी है। हरियाणा को आज शाम तक 10300 क्यूसेक पानी मिलने लगेगा।

इससे पहले हरियाणा को 21 मई को 5500 क्यूसेक पानी मिल रहा था और दिन में डेढ़ बजे हर घंटे 100 क्यूसेक पानी बढ़ाना शुरू कर दिया था। बीबीएमबी तकनीकी कमेटी ने 21 मई से 31 मई तक 35340 क्यूसेक पानी हर रोज तीनों राज्यों के लिए छोडने का फैसला किया है। बीबीएमबी तकनीकी कमेटी 31 मई के बाद बचे पानी पर बाद में फैसला करेंगी।

हरियाणा में पेयजल संकट होगा समाप्त

गौरतलब है कि पंजाब की तरफ से हरियाणा को केवल 4000 क्यूसेक पानी दिया जा रहा था, जिस कारण हरियाणा के कई जिलों में जल संकट खड़ा हो गया था। जब हरियाणा की मांग पर बीबीएमबी ने पानी देना चाहा तो पंजाब सरकार ने पुलिस तैनात कर दी थी। चूंकि पिछले साल आवंटित पानी का कोटा 20 मई को समाप्त हो गया था। इसलिए 21 मई से बीबीएमबी भाखड़ा बांध का जलस्तर कम करने के लिए पानी छोड़ता है। पंजाब सरकार को भी 21 मई से पानी देने पर एतराज नहीं था। अब हरियाणा में पेयजल संकट समाप्त हो जाएगा।

सीआईएसएफ के 296 कर्मचारियों की यूनिट मंजूर, बीबीएमबी को जमा कराने होंगे 8.59 करोड़ रुपए

वहीं अब भाखड़ा बांध प्रोजेक्ट की सुरक्षा में सीआईएसएफ तैनात होगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीबीएमबी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए सीआईएसएफ के 296 कर्मचारियों की यूनिट मंजूर की है। सीआईएसएफ ने बीबीएमबी को पत्र भेजकर चालू वित्त वर्ष के लिए 8.59 करोड़ रुपए जमा कराने को कहा है।

आवास व परिवहन की भी करनी होगी जाएगी व्यवस्था

साथ ही कहा है कि आवास व परिवहन आदि की व्यवस्था भी की जाए। हाल ही में पंजाब पुलिस ने सुरक्षा के नाम पर भाखड़ा बांध को घेर लिया था और बीबीएमबी के चेयरमैन व अन्य अधिकारियों को काम नहीं करने दिया था। बीबीएमबी के अनुरोध पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 19 मई 2025 को सीआईएसएफ के 296 पदों को मंजूरी दी है।

पंजाब को मिलेगा 17000 क्यूसेक पानी

पंजाब को 21 मई से 31 मई तक 17000 क्यूसेक पानी मिलेगा। हरियाणा को 21 मई से 31 मई तक 10300 क्यूसेक पानी मिलेगा। राजस्थान को 12400 क्यूसेक पानी मिलेगा। हरियाणा को 22 मई शाम तक 10300 क्यूसेक पानी मिलना शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा