सीईटी कैंडिडेट आज से ठीक कर सकते हैं त्रुटी
(आज समाज), चंडीगढ़: सीईटी ग्रुप सी की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट के लिए खुशखबरी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के अभ्यर्थियों के लिए करेक्शन पोर्टल खोल दिया है। अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में हुई गलतियों को सुधार सकते हैं। पोर्टल 17 से 24 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इस दौरान अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में हुई गलतियों को सुधार सकते हैं।
आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि 26-27 जुलाई को आयोजित सीईटी ग्रुप सी 2025 परीक्षा के लिए करेक्शन पोर्टल खोला गया है। अभ्यर्थी 24 अक्टूबर को रात 11 बजकर 59 मिनट तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए 13.48 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
करेक्शन पोर्टल पर सुधार करने के दिए निर्देश
आयोग ने एक पब्लिक नोटिस भी जारी किया है, जिसमें हाईकोर्ट के 1 जुलाई के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि सीईटी ग्रुप-सी 2025 परीक्षा के लिए सुधार पोर्टल खोलने का निर्णय लिया गया है। नोटिस में उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे 17 से 24 अक्टूबर के बीच करेक्शन पोर्टल पर सुधार कर लें।
अनुरोध पर भौतिक रूप से विचार नहीं किया जाएगा
उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने दावे के समर्थन में बढ़ाई गई कट-आॅफ तिथि, यानी 14 जून को या उससे पहले वैध आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें। आयोग ने स्पष्ट किया है कि श्रेणी सुधार के किसी भी अनुरोध पर भौतिक रूप से विचार नहीं किया जाएगा।