Haryana ki diary : हरियाणा के ऊर्जा,परिवहन,लेबर मंत्री अनिल विज के टी प्वाइंट की चर्चा उनके राजनैतिक विरोधी भी करते है।सत्ता में आने के बाद भी अनिल विज ने अपना यह स्टाइल कभी नहीं छोड़ा। चंडीगढ में मंत्री को मिलने वाली कोठी भी नहीं ली। पिछले चार दशक से प्रतिदिन जब भी वह अंबाला रहे तो टी प्वाइंट पर उनका जाना लगा रहा।अनिल विज के टी प्वाइंट उनकी मित्र मंडली आती है।सभी से हल्के फुल्के अंदाज में बातचीत दुख दर्द की जानकारी मिलना व कभी कभार वहां गाने गुनगुनाने का क्रम भी लोग देखते है।विज का यह क्रम तब से है जब डिजिटल ई पेपर नहीं होते थे। सुबह वहीं अखबार पढ़ना व गपशप करना उनकी रूटीन का हिस्सा है।
आरती बोली राव इंद्रजीत सिंह जैसा कोई दूसरा नेता नहीं
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री एवं अटेली विधानसभा क्षेत्र की विधायक आरती सिंह राव का बावल विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क दौरे के दौरान आरती सिंह राव ने कहा कि, “मैं केवल अटेली की नहीं, बल्कि पूरे दक्षिण हरियाणा की आवाज बनूंगी। यह रिश्ता सिर्फ चुनावी नहीं, बल्कि दिलों का है।” उन्होंने कहा कि पिछली विधानसभा चुनावों में दक्षिण हरियाणा की जनता ने भाजपा को भारी समर्थन दिया, जिससे राज्य में तीसरी बार भाजपा सरकार बनी और नायब सैनी मुख्यमंत्री बने। उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “प्रदेश में राव इंद्रजीत सिंह जैसा कोई दूसरा नेता नहीं। वे छह बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं और जनता के आशीर्वाद से ही हर बार विजयी होते हैं, न कि किसी राजनीतिक जोड़-तोड़ से।
कृष्ण बेदी का दरबार
हरियाणा के केबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी जब चंडीगढ में होते हैं तो उनके कार्यालय व निवास पर भारी भीड़ देखकर लगता है जैसे कोई दरबार लगा हो।बेदी भी किसी को निराश नहीं करते।हर आने वाले को अच्छे ढंग से समय देते है।जो लोग अकेले मिलना चाहते हैं,उन्हें भी एकांत में सुनते हैं।बेदी के पास नायब सरकार में भले ही मंत्रालय दमदार न हों मगर उनके द्वारा लोगों के काम करवाने की कार्यशैली देखते हुए यह भीड़ बढ़ती ही जा रही है।मिलनसार बेदी का भी प्रयास रहता है कि हर आने वाले को संतुष्ट कर भेजें।उनके द्वारा लोगों की समस्याओं को सुन फोन करना,नोट देना रूटीन पार्ट का अभिन्न हिस्सा है।
भारत युवाओं का देश
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भारत युवाओं का देश है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के विजन को साकार करने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी देश की युवा पीढ़ी पर है। उन्होंने इस लक्ष्य को महत्वाकांक्षी बताते हुए पूर्ण विश्वास जताया कि युवाओं की ऊर्जा, संकल्प और सामर्थ्य के बल पर इसे सफलतापूर्वक प्राप्त किया जायेगा।
एक भारत श्रेष्ठ भारत’ युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 2025 में 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 600 युवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस पहल ने युवाओं को आपस में जुड़ने, देश की विविध संस्कृतियों को समझने और एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने का एक बहुमूल्य अवसर प्रदान किया है।
नेशनल हाईवे से दिए गए कटों की जांच
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम श्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी से शाहबाद तक नेशनल हाईवे 44 (जीटी रोड) के साथ लगती भूमि पर बने गोदाम/वेयरहाउस के निर्धारित मापदंड जांचने तथा इन तक पहुंचने के लिए नेशनल हाईवे से दिए गए कटों की जांच के निर्देश अम्बाला उपायुक्त को दिए है।
उन्होंने चार सदस्यीय कमेटी का गठित कर इस मामले में एक माह के भीतर जांच रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं।अम्बाला से शाहबाद तक जितने भी गोदाम/वेयरहाउस बने हुए है या बनाए जा रहे हैं उनकी जांच के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि गोदाम/वेयरहाउस निर्माण में क्या सरकार के द्वारा निर्धारित मापदंड या दिशा-निर्देशों की पालना की गई है। क्या गोदाम/वेयरहाउस के निर्माण में संबंधित विभाग से सीएलयू (चेंज ऑफ लैंड यूज) लिया गया है या नहीं, की जांच की जाए।
नेशनल हाईवे-44 जीटी रोड से अलग-अलग स्थानों पर बने गोदाम/वेयरहाउस तक जाने के लिए सड़क पर दिए गए कटों की भी जांच के निर्देश दिए है। गोदाम/वेयरहाउस के लिए जो कट दिए गए हैं क्या उनके लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी से अनुमति ली गई है या नहीं। इस पर भी जांच को मंत्री द्वारा कहा गया है।
कांग्रेस 9 माह में नहीं चुन पाई नेता प्रतिपक्ष
गत 24 जुलाई को मौजूदा 15वीं हरियाणा विधानसभा के गठन को नौ महीने पूरे हो गए हालांकि आज तक सदन में नेता प्रतिपक्ष (विपक्ष का नेता) का महत्वपूर्ण पद रिक्त है. यह इसलिए भी अत्यंत आश्चर्यजनक है क्योंकि प्रदेश वि.स. के गत छ: दशकों के इतिहास में पहली बार सदन में किसी विपक्षी दल के तीन दर्जन से ऊपर विधायक हैं वर्तमान 15वीं हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल (सी.एल.पी.) के 37 सदस्यों (विधायकों ) द्वारा सदन में अपना नेता नहीं चुना गया है जिस कारण विधानसभा स्पीकर हरविन्द्र कल्याण द्वारा उस चुने जाने वाले नेता को सदन के नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिया जाना भी लंबित है.
सीएम आवास में पड़े झूले , झूली तीज की पींग
सावन मास की हरियाली तीज संत कबीर कुटीर मुख्यमंत्रीआवास चंडीगढ़ में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस बार का तीज पर्व इसलिए भी विशेष रहा क्योंकि जहां मुख्यमंत्री नायब सैनी के मुख्यमंत्री बनने के दूसरे कार्यकाल में पहली बार तीज पर्व आया है। वही हरियाणा के नवनियुक्त राज्यपाल असीम कुमार घोष की धर्मपत्नी मित्रा घोष और मुख्यमंत्री नायब सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी भी उपस्थित रही। इस दौरान प्रदेश से आई हुई सभी महिलाओं ने मुख्यमंत्री आवास में बेड़ा डालकर तीज की पींग भी डाली । मुख्यमंत्री नायब सैनी की महिलाओं को कोथली भी दी गई। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, कालका से विधायक शक्ति रानी शर्मा भी मौजूद रही।
डी सी पी को जब छात्र बोले थैंक्यू
सीईटी परीक्षा को लेकर पुलिस ने न सिर्फ सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सूचारू रखा है जबकि जरुरत पड़ने पर अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र तक भी पहुंचाया है।इसी सतर्कता और संवेदनशीलता का एक उदाहरण शनिवार को उस समय देखने को मिला जब CET परीक्षा में शामिल होने आया एक अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र की गलतफहमी में सेक्टर-15 स्थित भवन विद्यालय पहुंच गया, जबकि उसका असल परीक्षा केन्द्र सेक्टर-15 के ही एक अन्य विद्यालय में था।
परीक्षार्थी को यह बात तब पता चली जब वह बार-बार रोल नंबर सूची देखने के बाद भी अपना नाम नहीं खोज पाया और घबराने लगा।ठीक उसी समय डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता सेक्टर-15 स्थित भवन विद्यालय में निरीक्षण के लिए पहुंची हुई थीं। परीक्षार्थी की स्थिति को समझते हुए उन्होंने तुरंत स्थिति का संज्ञान लिया।
परीक्षा शुरु होने का समय 3:15 का था लेकिन प्रवेश द्वार 2:30 बजे बंद होना था और अभ्यर्थी के पास 5 से 7 मिनट ही शेष थे। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए डीसीपी ने बिना समय गंवाए अपनी एस्कॉर्ट वाहन में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे अभ्यर्थी को उसके असली परीक्षा केन्द्र तक शीघ्रता से पहुंचाएं।
सी पी का पुलिस वालों पर एक्शन
हाल ही में पिंजौर पुलिस थाने से एक पोस्को की धाराओं में नामजद अपराधी के फरार हो जाने पर पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के नोटिस में जब मामला आया तो उन्होंने तुरंत पुलिस वालों पर एक्शन लिया।दोषी की 6 दिनों की पुलिस रिमांड प्राप्त की गई थी। हालांकि, आज सुबह आरोपी ने शौचालय जाने के बहाने ड्यूटी पर तैनात संतरी को चकमा देकर पुलिस स्टेशन परिसर से भाग गया।
सूचना मिलने पर आरोपी का पता लगाने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। आसपास के पुलिस स्टेशनों और सटे जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में कुछ पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।
ब्रिटेन में ग़लत तरीक़े से वीजा रद्द करने और अवैध हिरासत के लिए लगभग ₹26.2 लाख का मुआवज़ा
हरियाणा के एक छात्र को ब्रिटेन के होम ऑफिस से £22,500 (लगभग ₹26.2 लाख) का मुआवज़ा मिला है। यह मुआवज़ा हाई कोर्ट की किंग्स बेंच डिवीजन, लंदन, में पूर्व सीनियर डिप्टी एडवोकेट जनरल, हरियाणा, सुखविंदर नारा की लॉ फर्म सॉलिसिटर्स लॉ फर्म द्वारा दायर एक मामले के बाद तय हुआ, जिसमें छात्र की 27 दिनों की अवैध हिरासत को चुनौती दी गई थी।
यह राशि छात्र की स्वतंत्रता छिनने, मानसिक पीड़ा और अवसरों के नुकसान के लिए दी गई है।होम ऑफिस ने मामले को सेटल करने के लिए शुरू में £17,500 का मुआवज़ा देने की पेशकश की थी। नारा सॉलिसिटर्स ने अधिक मुआवज़े के लिए जोर दिया और अंततः £22,500 का समझौता तय किया गया। इस समझौते में कानूनी खर्चों को अलग से चुकाने पर भी सहमति हुई।
यह भी पढ़े : Bank Closed on Monday : कल यानी सोमवार को बैंक रहेंगे बंद