फ्री बस यात्रा के लिए सीट बुक कर सकेंगे परीक्षार्थी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को सीईटी एग्जाम होना है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार ने सीईटी ट्रैवल” नाम का मोबाइल ऐप लांच किया गया है। छात्र इस ऐप की मदद से अपने यात्रा का समय और सीट पहले से बुक कर सकते हैं, ताकि परीक्षा के दिन उन्हें कोई परेशानी न हो।

इस ऐप के जरिए छात्रों को फ्री, सुरक्षित और बिना तनाव की यात्रा दी जा रही है। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर परीक्षार्थी सीईटी ट्रैवल एप डाउनलोड कर सकते हैं या सीधे वेबसाइट cet2025.onboard.in पर जाकर अपना यात्रा स्लॉट बुक कर सकते हैं।