पंचकूला एमडीए भारत भूषण को गृह विभाग में उप-सचिव की जिम्मेदारी भी सौंपी गई
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने 4 एचसीएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं ट्रांसफर के आदेश जारी किए है। कुरुक्षेत्र के जिला नगर आयुक्त, सतिंदर सिवाच को बराड़ा का उप-मंडल अधिकारी (नागरिक) नियुक्त किया गया है। पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भारत भूषण को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा गृह विभाग में उप-सचिव नियुक्त किया गया है।

अमन कुमार को कुरुक्षेत्र का जिला नगर आयुक्त नियुक्त किया

बराड़ा के उप-मंडल अधिकारी (नागरिक) अमन कुमार को कुरुक्षेत्र का जिला नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की उप-सचिव, हरप्रीत कौर को मॉडल संस्कृति स्कूल का संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़े : हरियाणा भाजपा विधायक दल की बैठक आज