राहुल हुड्डा को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव लगाया
टीएल सत्य प्रकाश को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का कमिश्नर एवं सचिव बनाया
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले व नियुक्ति के आदेश जारी किए है। सरकार ने आईएएस अधिकारी राहुल हुड्डा को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी है। वहीं आईएएस टीएल सत्य प्रकाश को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का कमिश्नर एवं सचिव का जिम्मा सौंपा गया है। टीएल सत्य प्रकाश से पहले अशोक खेमका ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनके रिटायर होने के चलते सरकार ने अब टीएल सत्य प्रकाश को यह जिम्मेदारी सौंपी है।