मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज चंडीगढ़ में होगी बैठक
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: भाखड़ा नहर के पानी को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच पैदा हुआ विवाद गहराता जा रहा है। पंजाब किसी भी हाल में हरियाणा को पानी देने के हक में नहीं है। गत दिवस पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर हरियाणा को पानी देने से साफ मना कर कर दिया। वहीं दिल्ली में भी हुई बैठक में समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया। इसी कड़ी में आज हरियाणा सरकार ने भी चंडीगढ़ में आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। वहीं भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ने भी शाम 5 बजे चंडीगढ़ में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल के अधिकारियों की मीटिंग बुला ली है।

पंजाब केवल 4 हजार क्यूसेक पानी देने को तैयार

वहीं गत दिवस दिल्ली में भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के अधिकारियों की पंजाब और हरियाणा के मुख्य सचिव से मीटिंग में पानी देने को लेकर सहमति नहीं बन पाई। मीटिंग में पंजाब 4 हजार क्यूसेक पानी ही देने को तैयार हुआ, जबकि हरियाणा ने 8500 क्यूसेक पानी की मांग की।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज फिर बारिश का अलर्ट