Haryana gets Policy Leadership Award in Agriculture Sector (Fatehabad News): हरियाणा सरकार में पूर्व संसदीय सचिव, फतेहाबाद के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी दुड़ाराम ने हरियाणा को कृषि और किसान कल्याण के क्षेत्र में पॉलिसी लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का हृदय से आभार प्रकट किया है। यह पुरस्कार मुख्यमंत्री को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 16वें एग्रीकल्चर लीडरशिप कॉन्क्लेव-2025 में प्रदान किया गया।

देशभर के लिए प्रेरणास्रोत बन चुके हैं

वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी दुड़ाराम ने कहा कि यह सम्मान हरियाणा की दूरदर्शी नीतियों, नवाचारों और किसानों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने कृषि क्षेत्र को आधुनिक तकनीक, पारदर्शिता और किसानों के हितों से जोड़ते हुए जो ऐतिहासिक कार्य किए हैं, वे देशभर के लिए प्रेरणास्रोत बन चुके हैं।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा डिजिटल पोर्टल

वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताया कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां सभी 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर होती है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा जैसे डिजिटल पोर्टल के माध्यम से किसानों को 48 घंटे में भुगतान, अब तक ₹1.48 लाख करोड़ का एमएसपी भुगतान और आपदाओं में ₹15,000 करोड़ से अधिक की राहत राशि वितरित की जा चुकी है।

कृषि को आत्मनिर्भर और टिकाऊ बनाया

वरिष्ठ भाजपा नेता चौ. दुड़ाराम ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को ड्रोन तकनीक, सॉयल हेल्थ कार्ड, ई-नाम के माध्यम से 108 मंडियों का डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ाव, और मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत जल संरक्षण को बढ़ावा देकर कृषि को आत्मनिर्भर और टिकाऊ बनाया गया है।

प्रदेश में निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर

चौधरी दुड़ाराम ने कहा कि यह पुरस्कार मुख्यमंत्री की किसान हितैषी सोच, अथक परिश्रम और कार्यकुशलता का प्रमाण है। फतेहाबाद सहित पूरे हरियाणा का किसान वर्ग इस सम्मान से गौरवान्वित है और प्रदेश की नॉनस्टॉप सरकार के नेतृत्व में निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।