सभी जिलों के डीसी डिवीजनल कमिश्नर रहेंगे मौजूद
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) करवाने को लेकर सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। कयास लगाए जा रहे है कि इसी माह में सीईटी एग्जाम आयोजित किया जाएगा। इसी कड़ी में आज सीएम नायब सैनी ने एक अहम बैठक बुलाई है। बैठक हरियाणा सिविल सचिवाल की चौथी मंजिल पर होगी। बैठक में सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर और डिवीजनल कमिश्नर मौजूद रहेंगे। इस बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।

सीएम नायब सैनी सभी अधिकारियों से एग्जाम सेंटरों का अपडेट लेंगे। बैठक में एग्जाम की डेट को लेकर भी चर्चा की जाएगी। इसके बाद सूबे में मानसून सीजन के दौरान होने वाले जलभराव पर सीएम सैनी अधिकारियों से अपडेट लेंगे।

करेक्शन के लिए खोला जाएगा सीईटी पोर्टल

हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के आवेदन के लिए दोबारा पोर्टल नहीं खुलेगा। इसको लेकर दायर याचिका मंगलवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट खारिज कर चुका है। सरकार की तरफ से कोर्ट में एडवोकेट जनरल प्रमेंद्र चौहान पेश हुए।

उन्होंने हाईकोर्ट में कहा कि जो कैंडिडेट अपना रिजर्वेशन सर्टिफिकेट पहले किन्हीं कारणों ने नहीं दे पाए हैं, उन्हें एग्जाम में राहत दी जाएगी। जिन कैंडिडेट्स ने सर्टिफिकेट एग्जाम की लास्ट डेट से पहले अप्लाई किया है। इन उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल करेक्शन के लिए खोला जाएगा। जिससे वह अपना सर्टिफिकेट करेक्ट कर सकें।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बीपीएल परिवारों को 100 रुपए में मिलेगा 2 लीटर सरसों का तेल

ये भी पढ़ें : अंबाला में आत्मदाह कर रही महिला सरपंच गिरफ्तार